मनीष कुमार/कटिहार. कटिहार नगर निगम के तरफ से छठ व्रतियों की सहूलियत के लिए गंगाजल आपके द्वारा कार्यक्रम चलाया है. इस बार टैंकर में मनिहारी से गंगाजल लाकर लोगों के बीच गंगाजल का वितरण करवाया गया. छठ व्रती किसी कारण से मनिहारी गंगा घाट या अन्य गंगा घाट गंगा स्नान के लिए नहीं जा पाते हैं, उन लोगों के लिए कटिहार नगर निगम के तरफ से पिछले कई साल से साफ सुथरा टैंकर में गंगाजल लाकर वितरित किया जाता है. उसी के तहत इस बार भी गंगाजल का वितरण किया गया है. गंगाजल से भरा यह टैंकर नगर निगम परिसर के अलावे कुछ-कुछ देर के लिए शहर के प्रमुख चौक चौराहे में भी रखा जाएगा ताकि आसपास के छठ व्रती अपने जरूरत के अनुसार गंगा जल ले सकें.
जानकारी देते हुए महापौर उषा देवी अग्रवाल ने बताया कि नगर निगम के द्वारा एक नई पहल की गई है, जो मनिहारी नहीं जा पाते हैं तो नगर निगम की ओर से जिन्हें भी गंगाजल की आवश्यकता होगी. वह बस एक टोल फ्री नंबर पर कॉल करेंगे तो उनके घर तक मुफ्त गंगाजल पहुंचाया जाएगा. उन्होंने बताया कि टोल फ्री नंबर 18003451234 है. जिसमें कभी भी कोई भी जिनको गंगाजल की आवश्यकता होगी, वह कॉल करके अपने घर तक मुफ्त रूप से गंगाजल मंगा सकते हैं. महापौर उषा देवी अग्रवाल ने बताया कि नगर निगम की ओर से इस तरह की पहली बार पहल की गई है कि लोगों के घर तक मुफ्त गंगाजल पहुंचाया जाएगा.
नगर निगम को ऑर्डर देकर मंगवा सकते हैं गंगाजल
कई ऐसे श्रद्धालु और वृद्ध होते हैं, जिनके यहां उन्हें गंगा नदी तक लाने और पहुंचने के लिए कोई नहीं होता है. खासकर ऐसे लोगों को भी इस पहल से काफी फायदा होगा. उन्होंने बताया कि गंगाजल के साथ-साथ नगर निगम की ओर से मुफ्त रूप से डब्बा भी दिया जा रहा है. डब्बा में श्रद्धालु गंगाजल प्राप्त कर सकते है. वहीं, इसकी शुरुआत होने पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ गंगाजल लेने के लिए देखी गई. बताते चले कि श्रद्धालु अपने सुविधा के अनुसार गंगाजल नगर निगम को ऑर्डर देकर मंगा सकते हैं. कुल मिलाकर नगर निगम की ओर से घर तक मुफ्त गंगाजल पहुंचने की पहल से कहीं ना कहीं महापर्व के मौके पर श्रद्धालुओं और नगर निगम वासियों को काफी लाभ हुआ है.
.
FIRST PUBLISHED : November 19, 2023, 12:58 IST