बाराबंकी2 मिनट पहलेलेखक: देवांशु तिवारी
- कॉपी लिंक

बाराबंकी का चयनपुरवा…घाघरा नदी के किनारे बसे इस गांव में शाम ढलने के बाद कोई जाना पसंद नहीं करता था। यहां गरीबी और बेरोजगारी कुछ ऐसी थी कि 20 साल से यहां रहने वाले अवैध शराब बनाकर पेट पालने को मजबूर थे। यही कारण था कि चयनपुरवा बाराबंकी जिले का ब्लैक लिस्टेड गांव बन गया। आलम यह था कि गांव में हर दिन पुलिस आती और किसी न किसी पुरुष या महिला को पकड़कर जेल में डाल देती।
मामले बढ़े तो गांव में लगी शराब की भट्टियों को एक-एक करके