हाइलाइट्स
बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ दी है.
पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है.
नई दिल्ली. बाबर आजम (Babar Azam), पाकिस्तान का वो बल्लेबाज जो पलक झपकते ही जीरो से हीरो बना और दुनिया के सबसे महान विराट कोहली (Virat Kohli) से उसकी तुलना हुई. जब उम्र 25 की हुई तो इस खिलाड़ी को टीम की कमान सौंप दी गई. फिर क्या कप्तानी ऐसी कि इमरान खान के बाद बाबर दूसरे सबसे सफल कप्तान साबित हुए. ऊंची उड़ान भरे 4 साल ही गुजरे थे कि वो दिन आ गया जब बाबर अपनी कप्तानी से इस्तीफा दे चुके हैं. अब उनके इस फैसले पर उनकी टीम के साथी मोहम्मद रिजवान ने भावुक प्रतिक्रिया दी है.
बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 में निराशाजनक प्रदर्शन किया. इधर पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद अपना मुकाबला पूरा कर रही थी तो टीम मैनेजमेंट में हंगामा मचा हुआ था. चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक के इस्तीफे का मुद्दा शांत हुआ नहीं था कि घर पहुंचते ही बाबर ने खुद तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी. उन्होंने एक्स पर कप्तानी छोड़ने का ऐलान करते हुए लिखा, ‘मुझे वो लम्हा अभी भी अच्छी तरह से याद है जब पीसीबी की ओर से 2019 में मुझे पाकिस्तान की कप्तानी करने के लिए कॉल आया था. इरादा हमेशा ही टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करने और उसे उंचाई पर ले जाने का रहा. वनडे क्रिकेट में नंबर-1 पर पहुंचना पहुंचना पूरी टीम का शानदार प्रयास था. इसके पीछे खिलाड़ी, कोचिंग स्टाफ के साथ टीम मैनेजमेंट का पूरी मेहनत जुड़ी थी. आज मैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सभी फॉर्मेट के कप्तानी पद से हटने की घोषणा करने जा रहा हूं. यह फैसला मेरे लिए लेना काफी कठिन था लेकिन मुझे लगता है कि यही सही वक्त है इसलिए यह बड़ा कदम उठा रहा हूं.’
मोहम्मद रिजवान हुए भावुक
बाबर आजम की कप्तानी छोड़ने के बाद मोहम्मद रिजवान भी भावुक हो गए. उन्होंने एक्स पर बाबर आजम की जमकर तारीफ की. रिजवान ने लिखा, ‘कप्तान, आप दिलो के कप्तान हो. आप निश्चित रूप से पाकिस्तान के अब तक के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक हैं. एक कप्तान के रूप में पाकिस्तान के लिए आपकी ईमानदारी, प्रेम, सत्यनिष्ठा, विचार और प्रयास देखने लायक चीजें हैं. आप पाकिस्तान के लिए चमकते रहें, आमीन.’
पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया. इससे पहले पाकिस्तान की टीम को एशिया कप में भी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. वर्ल्ड कप में टीम ने जीत के साथ शुरुआत की थी, लेकिन बाद में टीम को लगातार 4 हार ने बाबर ब्रिगेड का खेल बिगाड़ दिया और टीम को बाहर होना पड़ा. इस बीच बाबर के कुछ फैसलों पर भी सवाल खड़े हुए.
.
Tags: Babar Azam, Mohammad Rizwan, Pakistan cricket team, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : November 15, 2023, 20:37 IST