नीरज कुमार/बेगूसराय. कभी-कभी जनता के वोट के साथ-साथ उनकी सलाह भी काम आ जाती है. ऐसा ही कुछ बेगूसराय जिले के एक मुखिया के साथ हुआ. मनियप्पा पंचायत के मुखिया मुरारी सिंह बताते हैं कि परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए उन्होंने साल 2016 में केले की बागवानी शुरू की. टिश्यू कल्चर से केले की बागवानी के लिए उन्हें 3 एकड़ के लिए सब्सिडी मिलनी चाहिए थी, लेकिन एक एकड़ के सिर्फ 68 हजार 500 रुपए ही मिल पाए. पंचायत के मुखिया मुरारी सिंह पहले धान, गेहूं या फिर मक्के की खेती करते थे. साल 2016 में पंचायत के सरपंच बन गए. दिनभर गांव वालों के झगड़े झंझट सुलझाते थे. इस कारण खेती पर ठीक से ध्यान भी नहीं दे पाते थे. ऐसे में गांव के कुछ किसानों ने उन्हें सलाह दी कि आप केले की बागवानी कीजिए, अच्छा मुनाफा होगा. इस सलाह को मानकर उन्होंने तीन एकड़ में बागवानी शुरू की. आज इससे सालाना 8 लाख रुपए तक की कमाई हो रही है. अब वे पंचायत के मुखिया भी हैं.
मनियप्पा पंचायत के मुखिया मुरारी सिंह बताते हैं कि परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए उन्होंने साल 2016 में केले की बागवानी शुरू की. टिश्यू कल्चर से केले की बागवानी के लिए उन्हें 3 एकड़ के लिए सब्सिडी मिलनी चाहिए थी, लेकिन एक एकड़ के सिर्फ 68 हजार 500 रुपए ही मिल पाए. पंचायत के मुखिया मुरारी सिंह बताते हैं कि परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए उन्होंने साल 2016 में केले की बागवानी शुरू की. टिश्यू कल्चर से केले की बागवानी के लिए उन्हें 3 एकड़ के लिए सब्सिडी मिलनी चाहिए थी, लेकिन एक एकड़ के सिर्फ 68 हजार 500 रुपए ही मिल पाए. बावजूद इन्होंने हिम्मत नहीं हारी और बागवानी को जारी रखा. वे बताते हैं कि विभाग से टिश्यू कल्चर से G-9 वैरायटी का पौधा मिलता है. इसके एक पौधे से 5-6 घवद केला निकलता है, जबकि सामान्य वैरायटी के एक पौधे से अधिकतम तीन घवद ही निकलता है. इसलिए इस वैरायटी के केले की बागवानी से किसानों को ज्यादा फायदा होता है.
यह भी पढ़ें- यहां ₹60 में मिलेगा भरपेट खाना, गजब का है स्वाद, दूर-दूर से लोग आते हैं खाने
एक एकड़ में ढाई लाख की कमाई
मुखिया मुरारी सिंह ने बताया कि टिश्यू कल्चर तकनीक से केले की खेती करने से फलन ज्यादा होता है. यही कारण है कि वे प्रति एकड़ 50 टन केले का उत्पादन हासिल कर ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि एक पौधे को लगाने में 125 रुपए का खर्च आता है. जबकि, प्रति एकड़ केले की खेती में लगभग एक लाख का खर्च आता है. वहीं, केले बेचने के बाद प्रति एकड़ दो से ढाई लाख तक की कमाई हो जाती है. उन्होंने खुद तीन एकड़ में केले की खेती की है. इस कारण से उन्हें सालाना 8 लाख तक की कमाई हो जाती है.
.
Tags: Agriculture, Begusarai news, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED : March 16, 2024, 11:51 IST