अमित कुमार/समस्तीपुर : आइडिया आपको कहीं भी और किसी से भी मिल सकती है. बस इसका सही उपयोग सही पर करें तो आप सफल हो जाएंगे. ऐसा कुछ समस्तीपुर के इस किसान ने किया. वह किसी काम से प्रखंड ई-किसान भवन गए थे. वहां पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी से मिले. उन्होंने किसान दिनेश सिंह को बैंगन की खेती करने की सलाह दी. उनकी सलाह मानकर उन्होंने इसकी खेती शुरू कर दी. नतीजा यह हुआ कि एक बार में 10-11क्विंटल बैंगन टूटता है. इससे एक बार में1.50 लाख का मुनाफा होता है. साथ ही प्रत्येक सात दिन पर इतना ही बैंगन टूटता है. यह छह महीने का सीजन होता है.
पिछले 5 साल से करते हैं बैंगन की खेती
किसान दिनेश सिंह ने बताया कि समस्तीपुर की जमीन काफी उपजाऊ है. यहां पर किसान अब प्रयोग भी करते हैं.पारंपरिक फसलों से हटकर किसान अब धीरे-धीरे सब्जियों की खेती की तरफ रूख कर रहे हैं. इससे उन्हें बढ़िया मुनाफा भी हासिल हो रहा है.
मोहिउद्दीननगर प्रखंड के बस्ती बढ़ाना गांव में लीज पर 2 एकड़ जमीन लेकर मदुदाबाद बजार के किसान दिनेश सिंह बैगन की खेती कर अच्छामुनाफा कमा रहे हैं. पिछले 5 वर्षों से लगातार बैगन की खेती कर रहे हैं और स्थानीय बाजारों मेंथौक बैगन की बिक्री कर देते हैं. वह6 महीने के सीजन में लाखों रुपए की कमाई भी कर रहे हैं.
रेट के अनुसार बढ़ता और घटना है मुनाफा
किसान दिनेश सिंह ने बताया कि 2 एकड़ से प्रत्येक 7 दिन पर 10 से 11 क्विंटल बैंगन टूटता है. शुरुआती दिन में तो काफी मुनाफा हुआ. पर अब बैंगन का रेट भी घट गया है. इसलिए मुनाफा की कम हो गया है. उन्होंने बताया कि शुरुआती दौर में लगातार बारिश होने की वजह से उन्हें काफी हानि पहुंची थी. फिर भी बैगन की खेती करता रहा.
जमीन मालिक को भी 1000 देना पड़ता है. उन्होंने यह भी कहा कि इनकम अच्छी है तो 1000 देने में भी कोई परेशानी नहीं होती है. 2 एकड़ भूमि में बैगन की फसल लगाए जाने के बाद 6 महीने कासीजन होता है. एक बार में 1.50लाख रुपए से अधिक का मुनाफा कमा चुके हैं.
.
Tags: Bihar News, Local18, Samastipur news
FIRST PUBLISHED : December 9, 2023, 24:27 IST