पासपोर्ट किसी व्यक्ति की पहचान और राष्ट्रीयता की पुष्टि करने वाला एक आधिकारिक दस्तावेज के रूप में कार्य करता है. पासपोर्ट के माध्यम से ही आप विदेशों में छुट्टी मानने, कारोबार करने या फिर तालीम हासिल करने के लिए जा सकते हैं. कुल मिलाकर विदेश यात्रा के लिए पासपोर्ट एक जरूरी दस्तावेज है.
भारत का पासपोर्ट जारी होने की तारीख से दस साल तक वैध रहता है. 10 साल की मियाद पूरी हो जाने के बाद पासपोर्ट के नवीनीकरण की आवश्यकता होती है. नवीनीकरण पासपोर्ट की मियाद समाप्ति के तीन साल बाद तक या समाप्ति से एक वर्ष पहले तक शुरू किया जा सकता है. किसी भी प्रकार की परेशानी से बचने के लिए आपको अपना पासपोर्ट एक्सपायर होने से कम से कम नौ महीने पहले रिन्यू कराने की प्रक्रिया शुरू कर देनी चाहिए, हालांकि छह महीने के भीतर नवीनीकरण करना संभव है लेकिन इसमें कुछ संभावित देरी हो सकती है, जिससे आपकी विदेश यात्रा की प्लानिंग प्रभावित हो सकती है.
पासपोर्ट रिन्यू कराने के नियम कुछ अलग-अलग हैं. नाबालिगों के मामले में, पासपोर्ट पांच साल के लिए या उनके 18 साल के होने तक, जो भी पहले हो, वैध होता है. इसके बाद ऑनलाइन पासपोर्ट नवीनीकरण का विकल्प चुन सकते हैं. इसमें 15 से 18 वर्ष की आयु के नाबालिगों के पास 10 साल तक की वैधता वाला पासपोर्ट प्राप्त करने का विकल्प होता है. आप अपने पासपोर्ट को पासपोर्ट ऑफिस जाकर या फिर घर बैठे कुछ आसान स्पेट्स की मदद से रिन्यू करवा सकते हैं. यहां हम पासपोर्ट रिन्यू कराने के कुछ आसान टिप्स बता रहे हैं, जिनके आधार पर आप बिना झंझट के अपना पासपोर्ट रिन्यू करा सकते हैं.
पासपोर्ट रिन्यू कराने के लिए अपनाएं ये टिप्स-
– सबसे पहले पासपोर्ट इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट https://passportindia.gov.in/ पर जाएं.
– अगर आप पहले से ही रजिस्टर्ड हैं तो लॉगइन करें.
– अगर नए यूजर हैं तो आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
– पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट पर ‘न्यू यूज़र रजिस्ट्रेशन’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
– पासपोर्ट ऑफिस का चुनाव करें और अपने पते कि अनुसार पासपोर्ट ऑफिस पर क्लिक करें.
– पासवर्ड और लॉगइन आईडी बनाने के लिए नाम और ईमेल आईडी जैसी जरूरी जानकारी भरें.
– कैपचा कोड भरें और ‘रजिस्टर करें’ पर क्लिक करें.
रजिस्ट्रेशन के बाद आपको ई-मेल पर अकाउंट एक्टिवेशन का लिंक प्राप्त होगा. अपने खाते को एक्टिव करने के लिए लिंक पर क्लिक करें. रजिस्ट्रेशन के बाद आप नए पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं या फिर पुराने पासपोर्ट के नवीनीकरण के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस तरह से आप खुद को पासपोर्ट को रिन्यू कराने के लिए तैयार पाते हैं. पासपोर्ट रिन्यू कराने के लिए यहां बताए जा रहे स्पेप्स के अनुसार काम करें-
– फिर सेपासपोर्ट सेवा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और लॉगइन करें.
– नए पासपोर्ट के लिए आवेदन/पासपोर्ट पुनः जारी करने के लिए आवेदन करें’ पर क्लिक करें.
– ‘आवेदन पत्र भरने के लिए यहां क्लिक करें’ ऑप्शन चुनें.
– आवेदक, परिवार और पते की जानकारी सहित आवश्यक विवरण भरें.
– आपातकालीन संपर्क विवरण और पिछले पासपोर्ट का विवरण दर्ज करें.
– स्व-घोषणा से सहमत हों और फॉर्म जमा करें.
– फॉर्म जमा करने के बाद, पासपोर्ट नवीनीकरण शुल्क का भुगतान करने के लिए आगे बढ़ें और अपॉइंटमेंट शेड्यूल करें.
अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने के लिए:
– पासपोर्ट सेवा वेबसाइट पर लॉग इन करें.
– ‘सहेजे गए और सबमिट किए गए आवेदन देखें’ चुनें.
– ‘भुगतान करें और अपॉइंटमेंट शेड्यूल करें’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
– भुगतान विधि चुनें और पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके) चुनें.
– कैप्चा कोड दर्ज करके अपने पीएसके की पुष्टि करें.
– उपलब्ध तिथियों में से एक सुविधाजनक स्लॉट चुनें और ‘भुगतान करें और अपॉइंटमेंट बुक करें’ चुनें.
– पासपोर्ट नवीनीकरण शुल्क उम्र, बुकलेट पेज और सामान्य या तत्काल के आधार पर भिन्न होता है.
– तत्काल योजना में 2000 रुपये का अतिरिक्त शुल्क लगता है.
.
Tags: Passport
FIRST PUBLISHED : February 9, 2024, 03:21 IST