नई दिल्ली:
कर्दाशियां-जेनर क्लैन की सबसे कम उम्र की लेकिन यकीनन सबसे सफल, काइली जेनर ने डब्ल्यूएसजे मैगजीन के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने पास्ट के बारे में खुल कर बात की. इस बातचीत में काइली ने अपने पिछले कुछ फैसलों पर पछतावा जताया. कॉस्मेटिक क्वीन ने कहा, “मैंने कभी अपने चेहरे से छेड़छाड़ नहीं की लेकिन जब मैं 19 साल की थी तब मैंने अपनी ब्रेस्ट सर्जरी करवाई थी और उसके तुरंत बाद मैं प्रेग्नेंट हो गई थी. जाहिर तौर पर मैं 19 साल की उम्र में प्रेग्नेंट होने की प्लानिंग नहीं थी. मुझे ब्रेस्ट सर्जरी करवाने के अपने फैसला पर आज भी अफसोस होता है”.
यह भी पढ़ें
हालांकि अपनी इन्सिक्यौरिटी को छुपाने के लिए कॉस्मेटिक प्रोसेस करवाने के आम ट्रेंड को चुनौती देते हुए काइली ने खुलासा किया कि उन्होंने कभी अंडर कॉन्फिडेंट होने की वजह से ऐसा नहीं किया. कॉस्मोपॉलिटन के मुताबिक काइली ने कहा, “मैं असल में हमेशा ओवर कॉन्फिडेंट थी और अपनी बॉडी से प्यार करती थी. लेकिन ब्रेस्ट सर्जरी का खयाल मुझे पसंद आया. ऐसा लगा मैं यही करना चाहती थी. यह फैसला किसी भी अनसिक्यौरिटी की वजह से नहीं लिया था.
दो बच्चों की मां काइली ने सर्जरी के फैसले की टाइमिंग पर अफसोस जताते हुए कहा, “मुझे शायद मां बनने तक इंतजार करना चाहिए था. तब मेरी बॉडी ज्यादा डेवलप हो जाती”. यह खुलासा एक सही इन्फॉर्मेशन की तरह है. उनका जीवन चैलेंजेस से कम नहीं रहा. वह 20 साल की उम्र में मां बन गईं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि अपने बेटे ऐरे के जन्म के बाद उन्होंने पोस्टपार्टम स्ट्रगल भी देखे.
“वह मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल समय था. मैं अब भी सोचती हूं ‘क्या मैंने सही फैसला लिया?’ पोस्टपार्टम इफेक्ट और हार्मोन…और मैं फैसला भी नहीं ले पा रही थी या सोच भी नहीं पा रही थी सीधा.”