एक्टर संजय दत्त ने गया में किया पूर्वजों का पिंडदान, बोले- बहुत शांति मिली, अयोध्या तो मैं..

गया. बॉलीवुड फिल्म अभिनेता संजय दत्त गुरुवार को गया एयरपोर्ट पहुंचे. जहां से कड़ी सुरक्षा के बीच विष्णुपद मंदिर पहुंचे. विष्णुपद मंदिर के समीप उन्होंने अपने पिता सुनील दत्त का पिंडदान किया. गया एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वह अयोध्या जरूर जाएंगे. उन्होंने जय श्री राम के नारे भी लगाए. उन्होंने कहा कि हम गया पिंडदान करने के लिए पहुंचे हैं. अपने पिता स्वर्गीय सुनील दत्त, माता नरगिस सहित अन्य पितरों का भी पिंडदान किया.

उन्होंने विशेष तौर पर फल्गु घाट, वट वृक्ष और देवघाट पर पिंडदान किया. उनके पितरों का पिंडदान अमरनाथ मेहरवार के द्वारा विधिवत रूप से संपन्न कराया गया. पुरोहित अमरनाथ मेहरवार ने कहा कि कुछ रिश्तेदार और मित्र के साथ संजय दत्त विशेष तौर पर गया में पिंडदान करने के लिए ही आए थे. उन्होंने 45 मिनट में पूरा पिंडदान किया.

एक्टर ने कहा कि वह गया आकर बेहद खुश हैं. यह शहर मेरे ननिहाल जैसा है. यहां आकर मुझे बहुत शांति मिली और सुखद अनुभूति हो रही है.

संजय दत्त ने अपने विशेष विमान से गया एयरपोर्ट उतरे और पिंडदान करने के बाद शाम को वापस चले गए. जानकारी के मुताबिक, संजय दत्त विशेष विमान से बेंगलुरु से गया आए थे. पिंडदान की तैयारी ब्राह्मणों ने पहले से करके रखी थी. जैसे ही संजय दत्त पहुंचे, उन्हें पिंडदान के लिए वैदिक कार्यों को करने के लिए आसन ग्रहण कराया गया.

Tags: Bihar News, Gaya news, Sanjay dutt

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *