एकमा और दाउदपुर के यात्रियों को मिली सौगात, अब इन ट्रेनों का होगा ठहराव 

विशाल कुमार/छपरा : पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी रेलवे प्रशासन द्वारा होली में यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है. ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस का प्रायोगिक आधार पर ठहराव अगली सूचना तक एकमा स्टेशन पर किया गया है. टाटानगर-थावे-टाटानगर को अगली सूचना तक दाऊदपुर स्टेशन पर ठहराव दिया गया है.

इस अवसर पर गुरुवार को एकमा स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम दौरान 05:40 बजे गाड़ी संख्या 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस को एकमा स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इसी क्रम में गुरुवार को दाऊदपुर स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान 11:42 बजे गाड़ी संख्या 18182 थावे-टाटानगर एक्सप्रेस दाऊदपुर स्टेशन से हरी झण्डी दिखाकर ठहराव का शुभारम्भ किया. इसके साथ ही दाऊदपुर स्टेशन की नवनिर्मित अप्रोच रोड का भी फलक अनावरण कर लोकार्पण किया गया.

बहुत पहले से थी मांग
इस अवसर पर वाराणसी मंडल के सूचना जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस को सारण जिले के एकमा स्टेशन पर एवं टाटानगर एक्सप्रेस को दाऊदपुर स्टेशन ठहराव देने के लिए स्थानीय लोगों के द्वारा पहले से ही मांग हो रही थी. जिसको ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए ठहराव दिया गया है.

उन्होंने कहा की एकमां एवं दाऊदपुर स्टेशनों पर पहले औसत यात्री सुविधाएं थीं. एकमा एवं दाऊदपुर स्टेशनों पर विभिन्न सुविधाएं प्रदान की गई है. इसी प्रकार एकमा स्टेशन पर अवध आसाम एक्सप्रेस, मौर्या एक्सप्रेस,पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, आम्रपाली एक्सप्रेस और आज ग्वालियर एक्सप्रेस को ठहराव मिला, जबकि दाऊदपुर स्टेशन पर टाटानगर एक्सप्रेस को भी ठहराव दिया गया है.

ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस रुकेगी दो मिनट
उन्होंने क्षेत्रीय जनता से अपील की दाऊदपुर एवं एकमा स्टेशन पर अर्निंग का पूरा ध्यान रखें, ताकि ठहराव कायम रहे इसके लिए अधिक से अधिक यात्री अपना उचित टिकट लेकर ही रेल यात्रा करें. उन्होंने बताया कि एकमा के यात्रियों की मांग एवं रेल प्रशासन के अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा को लेकर गाड़ी 11123/11124 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस को छपरा-सीवान रेल खण्ड पर पड़ने वाले एकमा रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव मिला है.

एकमा स्टेशन पर गाड़ी संख्या 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस गाड़ी 05:38 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 05:40 बजे बरौनी के लिए प्रस्थान करेगी, जबकि गाड़ी संख्या 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस गाड़ी एकमा स्टेशन पर 01:04 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 01:06 बजे ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेगी.

इसी प्रकार दाऊदपुर स्टेशन पर गाड़ी संख्या 18182 थावे-टाटानगर एक्सप्रेस 11:40 बजे दाऊदपुर पहुंचेगी और दो मिनट का ठहराव लेकर 11:42 बजे टाटानगर के लिए प्रस्थान करेगी. जबकि गाड़ी सं-18181 टाटानगर-थावे एक्सप्रेस 15:50 बजे दाऊदपुर पहुँचेगी और दो मिनट का ठहराव लेकर 15:52 बजे थावे के लिए प्रस्थान करेगी.

ग्वालियर -बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस के ठहराव से एकमा समेत आस-पास की जनता को छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर एवं बरौनी तक तथा वापसी यात्रा में सीवान, मैरवां, बनकटा, भाटपार रानी, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, सहजनवा, खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर, गोंडा, बढ़वल, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर सेन्ट्रल, पोखरायां, काल्पी, उरई, दतिया, डबरा एवं ग्वालियर तक सीधी यात्रा का प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और यात्रियों को बहुत सुविधा होगी.

इसी प्रकार टाटानगर-थावे एक्सप्रेस के ठहराव से दाऊदपुर समेत आस-पास की जनता को थावे ,सीवान, छपरा, दिघवारा, हाजीपुर,भगवानपुर, गोरौल, मुजफ्फरपुर, ढोली, खुदीराम बी पूषा, समस्तीपुर, उजिआरपुर, नाजिरगंज, दलसिंह सराय, बच्छवारा, हाथीदाह, मननपुर, गिधौर, झाझा, जीसीडीह, मधपुरा, जामतारा, चितरंजन, आसनसोल, जॉयचंडी पहर, अनारा, पुरुलिया, चांडिल एवं टाटानगर तक सीधी यात्रा का प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और यात्रियों को बहुत सुविधा होगी.

Tags: Bihar News, Chapra news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *