एंबुलेंस ने महिला को ले जानें से किया इंकार, चारपाई से ले गए हॉस्पिटल, फिर…

कोलकाता/मालदा. पश्चिम बंगाल के एक गांव में बीमार महिला को खराब सड़क के कारण एंबुलेंस एवं अन्य स्थानीय वाहनों ने अस्पताल ले जाने से कथित रूप से इनकार कर दिया, जिसके बाद उसके परिजन ने उसे चारपाई पर लेटाकर स्वयं ही अस्पताल ले जाने का फैसला किया, लेकिन महिला की रास्ते में ही दम तोड़ दिया. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

यह घटना शुक्रवार को उस समय हुई जब कई दिनों से बीमार मामुनी रॉय को उसके परिवार के लोग उसके गांव मालदंगा से लगभग साढ़े चार किलोमीटर दूर मोदीपुकुर ग्रामीण अस्पताल में चारपाई (खाट) पर ले जा रहे थे. यह अस्पताल बामनगोला इलाके में है.

शॉपिंग के बाद संभाल कर रखें GST बिल, सरकार देगी 1 करोड़ रुपए जीतने का मौका, ये है पूरी प्रोसेस

मृतक के पति कार्तिक रॉय ने दावा किया कि सड़क की खराब स्थिति के कारण उसकी पत्नी को चारपाई पर अस्पताल ले जाना पड़ा क्योंकि कोई भी एंबुलेंस तथा स्थानीय वाहन चालक उसे ले जाने के लिए तैयार नहीं था. उन्होंने कहा,’हम उसे चारपाई पर अस्पताल ले जाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई.’

बामनगोला प्रखंड विकास अधिकारी (बीडीओ) राजु कुंदु ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा,”महिला कई दिनों से बीमार थी और अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. सड़क लंबे समय से कच्ची है. छह-सात महीने पहले हमने इसकी मरम्मत की थी और इस पर तारकोल से सड़क बनाने की योजना है. हमने उच्च प्राधिकारियों को प्रस्ताव भेजा है और स्वीकृति का इंतजार कर रहे हैं.’

भारतीयों के लिए इस अमीर देश में नौकरियों की झड़ी, 60 से 70 लाख रुपए सैलरी, देखें पूरा VIDEO

बंगाल में खराब सड़क की वजह से एंबुलेंस का इनकार, चारपाई से अस्पताल ले जाते समय महिला की मौत

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक स्थानीय नेता ने आरोप लगाया कि सड़क की स्थिति में सुधार करने को लेकर प्रशासन विफल रहा है. वहीं तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि इस मामले में जांच की आवश्यकता है और इस घटना से यह साबित नहीं होता है कि क्षेत्र में कोई विकास नहीं हुआ है.

Tags: Ambulance Service, West bengal news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *