नई दिल्ली:
फिल्म मेकर और कोरियोग्राफर फराह खान ने शाहरुख खान की फिल्म ‘मैं हूं ना’ से डायरेक्शन के मैदान में कदम रखा. फिल्म में जायद खान, सुष्मिता सेन, अमृता राव और सुनील शेट्टी जैसे कई दिग्गज कलाकार लीड रोल में थे. फिल्म में एक इंप्रेसिव लाइनअप था लेकिन ये सब सेट कैसे हुआ. फराह ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इन एक्टर्स को प्रोजेक्ट के लिए एक साथ लाने में आने वाले चैलेंजेस के बारे में बात की.
यह भी पढ़ें
फराह ने ‘मैं हूं ना’ पर काम करने के दौरान सामने आई कास्टिंग से जुड़ी मुश्किलों को शेयर किया. उनकी सभी फिल्मों के लिए शाहरुख खान के अटूट सपोर्ट को अंडरलाइन किया. मैशेबल इंडिया के शो ‘द बॉम्बे ड्रीम’ में कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा से बात करते हुए उन्होंने कहा, “शाहरुख खान को छोड़कर मुझे हमेशा अपनी फिल्मों में कास्टिंग चुनौती का सामना करना पड़ता है. वह हमेशा मेरी फिल्में करने के लिए राजी हो जाते हैं. “मैं हूं ना के दौरान हमारे पास कास्टिंग डायरेक्टर नहीं थे और मैं और मेरे असिस्टेंट लोगों को कास्ट करते थे. शाहरुख और सुष्मिता सेन को छोड़कर जिनके बारे में मैंने बहुत पहले कहा था कि मैं उन्हें अपनी फिल्म में लूंगा हमारे पास कोई पक्का एक्टर नहीं था. लास्ट मोमेंट में जायद खान बोर्ड पर आए. जायद के रोल के लिए पहली पसंद ऋतिक रोशन थे. यह ऋतिक की पहली फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ रिलीज होने से पहले की बात है. फिल्म रिलीज होने के बाद ऋतिक, ऋतिक बन गए और वह इस फिल्म से आउट हो गए.’
अगर ऋतिक इस फिल्म को साइन कर लेते तो यह शाहरुख खान के साथ उनकी पहली फिल्म होती. जो मौका उनके करन जौहर की ‘कभी खुशी कभी गम’ में मिला था. हालांकि जो होता है अच्छे के लिए होता है. ‘मैं हूं ना’ जायद खान की फिल्मोग्राफी की सक्सेसफुल फिल्मों में गिनी जाती है.