नई दिल्ली. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की एरियल एक्शन फिल्म ‘फाइटर’ (Fighter) ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है. रिलीज के बाद से ही फिल्म हर दिन बंपर कमाई कर रही है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर हाल ही में मूवी ने 150 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है और अब ये तेजी से 200 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है. अब वीकेंड पर ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ को जबरदस्त फायदा मिला है और गर्दा उड़ाते हुए मूवी ने ताबड़तोड़ कलेक्शन किया है. जानिए ‘फाइटर’ ने भारत में अब तक कितने करोड़ का बिजनेस कर लिया है.
‘फाइटर’ को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यूज मिले हैं. इसके अलावा फिल्म के वीएफएक्स और एक्शन सीक्वेंस की भी जमकर तारीफ हो रही है. देशभक्ति से लबरेज इस फिल्म को लोगों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. दूसरी तरफ, लोगों को ऋतिक रोशन के साथ सिल्वर स्क्रीन पर पहली बार बनी दीपिका पादुकोण की केमिस्ट्री पसंद आ रही है. ‘फाइटर’ ने पहले दिन 22.05 करोड़ की कमाई के साथ अच्छी शुरुआत की थी और अब इसके 10वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं.
ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ ने वीकेंड पर की बंपर कमाई
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की ‘फाइटर’ ने दूसरे शनिवार को 10.5 करोड़ रुपये का जबरदस्त कलेक्शन किया है. हालांकि, ये अर्ली स्टीमेट है. ऑफिशियल डेटा आने के बाद कलेक्शन के आंकड़े में थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है. इस तरह फिल्म ने पिछले 10 दिनों में भारत में अब तक 162.75 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.
‘फाइटर’ में इन सितारों ने निभाया अहम रोल
दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ 25 जनवरी को रिलीज हुई थी. इसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. पिछले साल सिद्धार्थ के डायरेक्शन में बनी शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. ‘फाइटर’ में ऋतिक और दीपिका पादुकोण के अलावा करण सिंह ग्रोवर, अनिल कपूर, संजीदा शेख और अक्षय ओबेरॉय जैसे सितारों ने अहम भूमिका निभाई है. ये फिल्म भारी-भरकम बजट में बनी है. इसकी मेकिंग पर मेकर्स ने 250 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.
.
Tags: Bollywood news, Box Office Collection, Deepika padukone, Entertainment news., Hrithik Roshan
FIRST PUBLISHED : February 4, 2024, 08:03 IST