उसलापुर स्टेशन का जल्द होगा विस्तार, बदल जाएगी इसकी तस्वीर, ये मिलेंगी सुविधाएं

सौरभ तिवारी/बिलासपुरः अमृत भारत स्टेशन मिशन के तहत, देशभर में विभिन्न रेलवे स्टेशनों के रेनोवेशन का कार्य किया जा रहा है. इस मिशन का हिस्सा बनते हुए, छत्तीसगढ़ के कई स्टेशनों को भी रीडेवलप किया जाएगा, जिसमें बिलासपुर और उसलपुर स्टेशन भी शामिल हैं. इन स्टेशनों के रीडेवलपमेंट के बाद, यहां मल्टी लेवल एंट्रेंस, फूड कोर्ट, फन और लेजर एरिया समेत कई मॉडर्न सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

बिलासपुर में स्थित उसलापुर रेलवे स्टेशन को भी अमृत भारत स्टेशन मिशन के तहत रीडेवलप किया जा रहा है, और इसका काम अब शुरू कर दिया गया है. रेलवे के सीपीआरओ साकेत रंजन ने बताया कि इस रीडेवलपमेंट कार्य को पूरा करने के लिए 6 महीने का लक्ष्य रखा गया है.

रिडेवलपमेंट के बाद मिलेंगी ये सुविधाएं
उसलापुरा स्टेशन में सकरी की ओर से भी एक दूसरा एंट्रेंस मिलेगा. इससे यह स्टेशन सकरी की ओर से आने वाले लोगों के लिए काफी सुविधाजनक हो जाएगा.

1. ब्रिज पार नहीं करना पड़ेगा.
2. स्टेशन में नए रेस्ट रूम भी बनाए जाएंगे.
3. स्टेशन के सभी बिल्डिंग के नवीनीकरण का कार्य भी किया जाएगा.
4. स्टेशन में 20 मीटर का एक नया फुट ओवर ब्रिज बनेगा जिससे यात्रियों के लिए सुविधा बढ़ेगी.
5. प्लेटफार्म में नए शेड का निर्माण भी किया जा रहा है. इससे गर्मी और बारिश से राहत मिलेगी.

Tags: Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *