उसने फोन कर बताया… 2 भारतीय छात्रों की अमेरिका में हत्‍या? परिवार सन्‍न

नई दिल्‍ली. तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के रहने वाले दो छात्र हाल में अमेरिका में अपने कनेक्टिकट स्थित आवास में मृत पाए गए. उनके परिवार ने सोमवार को यह जानकारी दी. छात्रों की पहचान तेलंगाना के वानपार्ती के जी. दिनेश (22) और आंध्र प्रदेश में श्रीकाकुलम के निकेश (21) के रूप में की गयी है. किसी  साजिश के तहत दोनों की हत्‍या तो नहीं की गई, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. तेलंगाना के छात्र के परिवार के सदस्यों को उसकी और अमेरिका में उसके साथ रह रहे छात्र की मौत की वजह का कुछ पता नहीं चला है.

दिनेश के परिवार के सदस्यों ने कहा, ‘‘दिनेश के पास के कमरे में रहने वाले उसके मित्रों ने शनिवार रात हमें फोन किया और उसकी ओर उसके साथ रह रहे छात्र की मौत की सूचना दी. हमें अभी नहीं पता है कि उनकी मौत कैसे हुई.’’ परिवार के एक सदस्य के अनुसार, दिनेश 28 दिसंबर 2023 को उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका के कनेक्टिकट गया था जबकि निकेश कुछ दिन बाद पहुंचा था. संयोग से दोनों एक-दूसरे को जानते थे और अमेरिका जाने के बाद एक साथ रहने लग गए थे.

यह भी पढ़ें:- ‘वो मुझे अपना बटुआ दे देता था और फिर…’, 12th Fail आईपीएस मनोज शर्मा ने बताया वो किस्‍सा, फिल्‍म में नहीं है जिक्र

परिवार ने पर्यटन मंत्री से किया संपर्क 
दिनेश के परिवार के एक सदस्य ने बताया कि उन्होंने दिनेश के शव को भारत लाने के लिए केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी की मदद मांगी है. वानापार्ती की विधायक मेघा रेड्डी ने मृतक छात्र के परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी. उन्होंने छात्र का शव अमेरिका से भारत लाने के लिए मुख्यमंत्री से बात की है. मुख्यमंत्री ने सकारात्मक जवाब दिया है.

2 भारतीय छात्रों के साथ अमेरिका में क्‍या हुआ? परिवार रह गया सन्‍न, प्रशासन भी नहीं दे पा रहा जवाब

जिला प्रशासन के पास जानकारी नहीं
दिनेश के परिवार के एक सदस्य ने कहा कि उनका निकेश के परिवार के सदस्यों से कोई संपर्क नहीं है क्योंकि दोनों हाल में ही अमेरिका गए थे. वहीं, श्रीकाकुलम जिला प्रशासन के पास भी अभी तक निकेश की कोई सूचना नहीं है. श्रीकाकुलम पुलिस की विशेष शाखा के पुलिस उपाधीक्षक के. बालराजू ने कहा कि जिलाधिकारी कार्यालय को भी निकेश या उसके परिवार के सदस्यों के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है.

Tags: America News, US News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *