हाइलाइट्स
जैसलमेर जिला मुख्यालय पर हुई घटना
बीएसएफ का जवान छुट्टी लेकर घर जा रहा था
सांवलदान रतनू.
जैसलमेर. राजस्थान के जैसलमेर जिला मुख्यालय पर एक होटल में बीते शनिवार को बीएसएफ के एक जवान की संदिग्ध हालात में हुई मौत का खुलासा हो गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि शराब पीने के बाद जवान को उल्टी हुई थी. लेकिन उसने रुमाल से अपना मुंह बंद कर लिया था. इससे उल्टी वापस श्वांस नली में जाकर अटक गई और जवान की मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. जवान यूपी का रहने वाला था.
शहर कोतवाल सत्यप्रकाश विश्नोई ने बताया कि जवान आदर्श कुमार राय (43) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के कांकरोली का रहने वाला था. आदर्श कुमार जैसलमेर स्थित डाबला बीएसएफ में ड्यूटी पर तैनात था. वह घर जाने के लिए छुट्टी लेकर शनिवार रात वो निकला था. लेकिन रात को ट्रेन लेट होने की कारण वह रेलवे स्टेशन के सामने एक होटल में रूका गया था. आदर्श ने होटल के कमरे में शराब पी थी.
रूमाल से मुंह बंद कर लिया था
पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर्स ने बताया कि उसी दौरान जवान को उल्टी आ गई. इस पर उसने रूमाल से अपना मुंह बंद कर लिया। इससे उल्टी वापस जवान की श्वांस नली में चली गई. इससे सांस नली के रुक जाने से संभवतया उसकी मौत हो गई. ट्रेन का समय होने पर भी जवान जब रूम से बाहर नहीं निकला तो होटल के स्टाफ ने उसको बाहर से बार-बार आवाज दी. लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया. इस पर होटल स्टाफ ने जैसलमेर पुलिस कोतवाली को सूचना दी.
पुलिस ने कमरा खोलकर देखा तो जवान मृत मिला
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने रूम को खोलकर देखा तो वहां जवान मृत मिला. उसके बाद उसे जवाहिर अस्पताल लाया गया. बाद में बीएसएफ के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. हॉस्पिटल में डॉक्टर्स द्वारा उसे मृत घोषित करने के बाद शव को मोर्चरी में रखवा गया. उसके बीएसएफ के अधिकारी और जवान आदर्श कुमार का शव जोधपुर एम्स ले गए. वहां से उसे एयरलिफ्ट कर परिवारजनों तक पहुंचाया गया.
.
Tags: BSF, BSF jawan, Jaisalmer news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 19, 2023, 16:42 IST