‘उरी’ के बाद, एक्शन में आईं यामी गौतम, ‘आर्टिकल 370’ पर बोलीं- ‘भारत के इतिहास का…’

नई दिल्ली: यामी गौतम (Yami Gautam) बीते कुछ वक्त से अच्छी फिल्में कर रही हैं, जिसमें उनकी एक्टिंग की भरपूर तारीफ भी हुई. वे अब प्रियामणि और एक्टर वैभव तत्ववादी के एक्शन से भरपूर फिल्म ‘आर्टिकल 370’ में दिखेंगी. ‘आर्टिकल 370’ की शूटिंग कश्मीर में हुई थी, जिसकी कहानी एक लोकल फील्ड एजेंट के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके हाथ में एक टॉप-सीक्रेट मिशन है.

‘आर्टिकल 370’ पर आधारित फिल्म के टीजर ने इसकी रोमांचक झलक पेश की. आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, यामी ने ‘आर्टिकल 370’ के बारे में बात करते हुए कहा, ‘आर्टिकल 370 भारत के इतिहास का एक दमदार चैप्टर है. सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक राजनीतिक एक्शन ड्रामा, जो इस बात को गहराई से बयां करेगा कि कैसे बुद्धि और राजनीति एक राष्ट्र के लिए दिशा बदलने वाले कुछ सबसे महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए साथ-साथ काम करती हैं.’ एक्ट्रेस आगे कहती हैं, ‘मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस फिल्म का आनंद लेंगे. निजी तौर पर, एक एक्टर के रूप में मेरे लिए, इस फिल्म ने मुझे जटिलताओं की नई गहराइयों में उतरने का मौका दिया और एक बार फिर मुझे एक ऐसी भूमिका दी, जिस पर पहले कभी विचार नहीं किया गया.’

article 370, article 370 movie, yami gautam on article 370, article 370 news, why article 370 removed, what is article 370, article 370 in hindi, article 370 cast, article 370 story, yami gautam husband, yami gautam movies, yami gautam child, yami gautam marriage, yami gautam first husband, jammu kashmir, bollywood news, entertainment news

(फोटो साभार: Instagram@yamigautam)

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता आदित्य सुहास ने डायरेक्ट की है ‘आर्टिकल 370’
निर्देशक आदित्य सुहास ने कहा, ‘भारतीय इतिहास के इतने महत्वपूर्ण चैप्टर को कवर करने वाली फिल्म का निर्देशक होना अपने-आप में खास अनुभव है. यह फिल्म एक्शन के साथ राजनीति को पूरी तरह से संतुलित करती है, जिसे पहले कभी नहीं देखा गया. बड़े पैमाने पर कश्मीर और दिल्ली में फिल्माई गई यह फिल्म ‘आर्टिकल 370′ को अप्रभावी बनाने की अविश्वसनीय कहानी की झलक पेश करती है. मेरा दृढ़ विश्वास है कि दर्शक कहानी के प्रभाव को उसी स्तर पर महसूस करेंगे, जैसा हमने इसके निर्माण के दौरान महसूस किया था.’

कश्मीर के खूबसूरत स्थानों में हुई थी शूटिंग
जियो स्टूडियोज और ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के निर्माता ‘आर्टिकल 370’ लेकर आ रहे हैं, जो एक हाई-ऑक्टेन एक्शन पॉलिटिकल ड्रामा है. इसका निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता आदित्य सुहास जांभले ने किया है. ज्योति देशपांडे, आदित्य धर और लोकेश धर द्वारा निर्मित यह फिल्म 23 फरवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. एक्टर वैभव तत्ववादी ने फिल्म पर कहा, ‘आदित्य जंभाले द्वारा निर्देशित इस शानदार फिल्म का हिस्सा बनकर मैं बहुत रोमांचित हूं. अद्भुत कलाकारों की टुकड़ी के साथ काम करना इसे और भी खास बनाता है. कश्मीर के सुंदर स्थानों में शूटिंग करना सबसे अच्छी चीजों में से एक थी. यह एक व्यस्त शूटिंग थी, लेकिन फिल्म देखने के बाद मुझे लगता है कि सारी मेहनत सार्थक थी.’

Tags: Yami gautam

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *