Orai News: रविवार की देर रात लौटते समय करीब पौने एक बजे शहर कोतवाली के कैथेरी टोल प्लाजा के पास सर्विस लेन से उतरते वक्त लोडर को पीछे से एक डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे लोडर पलट गया।
orai road accident
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उरई में तीर्थस्थल दर्शन कर लोडर वाहन से लौट रहे एक ही गांव के दो दर्जन से ज्यादा लोगों के साथ बड़ा हादसा हो गया। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे लोडर पलट गया। गांव के एक शिक्षक का मासूम बेटा, पत्नी, मां और छात्रा की मौत हो गई।
हादसे में डेढ़ दर्जन के करीब घायल हो गए हैं। घटना के तुरंत बाद चालक डंपर लेकर वहां से भाग गया। डकोर कोतवाली क्षेत्र के मोहाना गांव के रहने वाले एक कोचिंग टीचर लालू उर्फ दूर्वासा यादव अपने छात्रों को लेकर मध्य प्रदेश के दतिया में पीतांबरा माता के दर्शन करने गए थे।