‘उम्मीद है कि अगला राष्ट्रपति…’ जानें अमेरिका पर ये क्या बोल गए व्लादिमीर पुतिन

डोनाल्ड ट्रंप का यह दावा कि वह एक ही दिन में रूसी-यूक्रेनी युद्ध को समाप्त कर सकते हैं, गलत है. साथ ही अमेरिका पर निराशा व्यक्त की…

News Nation Bureau | Edited By : Sourabh Dubey | Updated on: 16 Dec 2023, 10:58:27 PM
Vladimir_Putin

Vladimir_Putin (Photo Credit: social media)

नई दिल्ली :  

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका के अगले राष्ट्रपति को लेकर बड़ा बयान दिया है. एक मीडिया चैनल से बात करते हुए, क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने बताया कि, रूसी राष्ट्रपति को उम्मीद है कि अगला अमेरिकी राष्ट्रपति “अधिक रचनात्मक” होगा. इसके साथ ही प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने ये भी दावा किया कि, पुतिन ऐसे किसी के साथ भी काम करना पसंद करेंगे, जो रूस को लेकर अधिक सावधान रहेगा और मामलों को समझेगा. 

दिमित्री पेसकोव ने बगैर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का जिक्र किए बताया कि, डोनाल्ड ट्रंप का यह दावा कि वह एक ही दिन में रूसी-यूक्रेनी युद्ध को समाप्त कर सकते हैं, गलत है. साथ ही अमेरिका पर निराशा व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि, इस युद्ध स्थिति में भी अमेरिका द्वारा यूक्रेन को धन देना जारी रखना सही नहीं था. क्योंकि आक्रमण का विरोध करना पैसे की बर्बादी है. अमेरिका को इसके लिए अपनी ज़िम्मेदारी समझनी होगी. वो इस संघर्ष को लंबा बना रहे हैं. 

अतिरिक्त लामबंदी की ज़रूरत नहीं…

गौरतलब है कि, व्लादिमीर पुतिन ने इस सप्ताह फिर अपनी बात को दोहराते हुए कहा था कि, वह यूक्रेन में युद्ध तब तक समाप्त नहीं करेंगे जब तक कि उनके लक्ष्य हासिल नहीं हो जाते, जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए दिमित्री पेसकोव ने पश्चिम पर यूक्रेन को बढ़ावा देकर रूस पर “युद्ध” छेड़ने का आरोप लगाया है. बता दें कि व्लादिमीर पुतिन ने ये भी कहा कि वर्तमान में यूक्रेन में लगभग 617,000 रूसी सैनिक मौजूद हैं, जिनमें लगभग 244,000 सैनिक वे हैं जिन्हें रूसी सेना के साथ लड़ने के लिए बुलाया गया था. लिहाजा उन्होंने अतिरिक्त लामबंदी की ज़रूरत को बिल्कुल नकार दिया है. 

आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप पर होगी कार्रवाई…

इसके साथ ही व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि, रूस के आंतरिक मामलों में किसी भी हस्तक्षेप पर रूसी कानूनों के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी और कड़ी सजा दी जाएगी. हम अपने लोगों की स्वतंत्रता, उनकी संप्रभुता, उनके भविष्य को चुनने के अधिकार की रक्षा कर रहे हैं. रूस के लोग और केवल लोग ही हमारे देश में शक्ति के स्रोत हैं. 




First Published : 16 Dec 2023, 10:57:18 PM






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *