भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से पांच सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी। इस पांच सीटों में से एक पर भाजपा ने दिवंगत नेता सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को उम्मीदवार बनाया है। बांसुरी स्वराज नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से पहली बार चुनाव लड़ेंगी। भाजपा की ओर से लोकसभा उम्मीदवार बनाए जाने पर बांसुरी ने खुशी जाहिर की है।
बांसुरी स्वराज ने कहा, ‘मैं पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा के अन्य नेताओं की आभारी हूं, जिन्होंने मुझे इस योग्य समझकर ये दायित्व सौंपा है। लोकसभा का चुनाव है, हम जनता के पास मोदी जी की गारंटी लेकर जाएंगे क्योंकि मोदी की गारंटी, गारंटी पूरी होने की गारंटी है। अगर हम मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल के रिपोर्ट कार्ड पर नजर डालें तो पता चलेगा कि कैसे भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है।’
सुषमा स्वराज की बेटी ने दिल्ली की वर्तमान सरकार आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘आम आदमी पार्टी सिर से पांव तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई। दिल्ली की जनता AAP से तंग आ चुकी है। दिल्ली की जनता समझदार और जागरूक हो गयी है। आम आदमी पार्टी एक ऐसी पार्टी है, जो एंटी-करप्शन प्लान पर आयी थी, लेकिन आज खुद भ्रष्टाचार में डूबी हुई है।’
#WATCH | Delhi: On her candidature from the New Delhi constituency for the upcoming Lok Sabha elections, BJP leader Bansuri Swaraj said, “…I am thankful to the PM Modi, Union HM Amit Shah, party president JP Nadda and other leaders of BJP…If we look at the tenure of the Modi… pic.twitter.com/n6icepudui
— ANI (@ANI) March 3, 2024