उमा हुईं भावुक, बोलीं- कार सेवा के दौरान फैजाबाद के मुसलमानों ने हमारी मदद की

भोपाल. मध्य प्रदेश की फायर ब्रांड नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भावुक हो गईं. उन्होंने अपने मन की कई बातें शेयर कीं. उन्होंने राम मंदिर आंदोलन और कार सेवा को याद किया. उन्होंने कहा कि हमने 1992 में ही मथुरा और काशी का मुद्दा उठाया था. हमने आज यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह को भुला दिया है. उन दिनों देवराह बाबा ने भविष्यवाणी की थी कि विवादित ढांचे की एक-एक ईंट लोग ले जाएंगे, और यही हुआ. उमा भारती ने कहा कि आंदोलन के दौरान एक बार तो पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने राम मंदिर के लिए मरने की इच्छा तक जताई थी.

उमा भारती ने यह बातें माता बेटीबाई सोशल फाउंडेशन के कार्यक्रम में कहीं. उन्होंने याद किया कि कार सेवा के दौरान फैजाबाद के मुसलमानों ने उनकी मदद की थी. उन्होंने कहा कि मैं आज समर्थकों से अंतिम बार मिल रही हूं. यह मेरी आपसे अंतिम विदाई है. मैं 17 से 22 जनवरी तक अयोध्या रहूंगी. इसके बाद अपने गांव में रहूंगी. मुझे लग रहा है, शायद अब मैं सबसे अंतिम बार विदा ले रही हूं. उमा भारती ने कहा कि आस्था की अवहेलना कांग्रेस को भारी पड़ी. जिनको गोली चलाने भेजा गया था वो भी रामलला की आरती उतारने लगे हैं. असली लड़ाई अब शुरू होगी. राम मंदिर के बाद अब देश को राम राज्य की ओर ले जाएंगे. देश राममय हो गया है. देश में महिला, बच्चों की सुरक्षा हो, पढ़ाई स्वस्थ हो, हर व्यवस्था अच्छी हो. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को राम राज्य की ओर ले जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- 6 घंटे में 15,000 करोड़ स्वाहा, एक खबर से निवेशकों को दिन में दिख गए तारे, कंपनी ने जारी की सफाई

न बीजेपी ने शिवराज का अपमान किया, न शिवराज ने बीजेपी का विरोध किया- उमा
पूर्व सीएम शिवराज के चर्चित बयानों पर उन्होंने कहा कि यह शिवराज की सहज भाव अभिव्यक्ति है. न बीजेपी ने शिवराज का अपमान किया, न उन्होंने बीजेपी का विरोध किया. राहुल की न्याय यात्रा पर उमा भारती ने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर में भारत जोड़ें राहुल गांधी. राहुल को पाक अधिकृत कश्मीर या अयोध्या जाना चाहिए. पूर्व सीएम उमा भारती भोपाल में कुत्ते के काटने से मासूम की मौत पर आहत हुईं. उन्होंने कहा कि यह बेहद दुखद घटना थी. बच्चे की मां पर क्या बीत रही होगी. भोपाल में एक श्वान अभ्यारण्य बना देना चाहिए. इसीमें श्वान प्रेमी भी चले जाएं. उनको रोटी खिलाएं. कुछ छोटे-छोटे श्वान क्लस्टर्स भी बनाए जाएं.

Tags: Bhopal news, Mp news, Uma bharti

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *