उमरिया में पकड़ाए चीतल के शिकारी, बंदूक से शिकार कर पका रहे थे मांस, वन विभाग टीम ने 10 शिकारियों को पकड़ा, दो फरार

उमरिया. मध्य प्रदेश में पिछले कुछ समय से जानवरों के शिकार के मामले सामने आ रहे है. वन विभाग द्वारा शिकारियों पर लगाम कसने के तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. बावजूद इसके शिकारी धड़ल्ले से इनका शिकार कर रहे हैं. शिकार का ताजा मामला उमरिया के बांधवगढ़ से लगी घुनघुटी रेंज से सामने आया है. घुनघुटी रेंज के जंगल में शिकारियों ने बंदूक से चीतल का शिकार किया गया. इतना ही नहीं. वे मृत चीतक को घटना स्थल से दूर ले गए. उन्होंनें वहां उसका मांस भी मकाना शुरू कर दिया. इसके बाद सभी ने आपस में मांस का बंटवारा किया और अपने-अपने घर चले गए. इस बीच मुखबिर ने इसकी खबर वन विभाग के अधिकारियों को दे दी. वन विभाग की टीम ने शिकारियों के घर पर दबिश देकर उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया.

जानकारी के मुताबिक, वन विभाग को मुखबिर ने सूचना दी कि गांव के ही कुछ लोगों ने जंगल के अंदर बड़ा शिकार किया है. करीब आधा दर्जन शिकारियों ने बंदूक से चीतल को मारा है. उसने वन विभाग को यह भी बताया कि आरोपियों ने जंगल में ही चीतल के मांस का भी पकाया है. सभी के पास अपना-अपना हिस्सा है. ये सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने अलग-अलग जगहों पर दबिश देना शुरू कर दिया. इस दबिश में दस शिकारी और शिकार में इस्तेमाल बंदूक टीम के हाथ लग गई. जबकि, इस कांड में शामिल दो शिकारी भाग निकले. दोनों फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.

इस मामले को लेकर वन विभाग एसडीओ दिगेंद्र सिंह का कहना है कि हमने शुरूआत में दो संदिग्धों को उनके घर से उठाया था. उनसे जब सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने पूरी वारदात का राज खोल दिया. उन्होंने बताया कि वे और उनके 10 साथी बांधवगढ़ की घुनघुटी रेंज में गए. उन्हें चीतल का मांस खाना था. सभी ने घात लगाकर चीतल का इंतजार किया. जैसे ही वह दिखाई दिया, वैसे ही उन्होंने बंदूक से फायर कर दिया. चीतल वहीं ढेर हो गया. इसके बाद शिकारी उसे घटना स्थल से दूर ले गए और उसका मांस पकाया. इस घटना का मुख्य आरोपी प्रदीप बैगा है. उसी की बंदूक से चीतल का शिकार किया गया. वह फिलहाल फरार है.

Tags: Bhopal news, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *