दुर्गेश सिंह राजपूत/नर्मदापुरम: अक्सर घरों में गैस पर उबलता दूध गिर जाता है, लेकिन अगर बार-बार ऐसा होता है तो यह वास्तु दोष को दर्शाता है. उबलने के दौरान दूध का बार-बार गिरना घर के सदस्यों के लिए समस्याएं खड़ी होने का संकेत माना गया है. ज्योतिषाचार्य पंडित पंकज पाठक ने Local 18 को बताया कि वास्तु शास्त्र में दूध के कई शुभ-अशुभ संकेतों का जिक्र किया गया है.
दूध गिरने का मतलब
ज्योतिषाचार्य ने Local 18 को बताया कि वास्तु शास्त्र में दूध को चंद्रमा का कारक माना गया है, इसलिए उबलते हुए दूध का अचानक बार-बार गिरना अशुभ संकेत देता है. ऐसी मान्यता है कि गैस पर चढ़ा दूध बार-बार गिरने से चंद्र दोष लग सकता है.
दूध गिरने के नुकसान
पंडित पंकज पाठक के अनुसार, वास्तु शास्त्र में दूध के गिरने से घर के व्यक्ति का मानसिक तनाव बढ़ सकता है. साथ ही आर्थिक संकटों से भी गुजरना पड़ सकता है. ज्योतिषाचार्य ने Local 18 को बताया कि हमें इससे बचने के लिए मोती धारण करना चाहिए. साथ ही चंद्रदेव को जल अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से लाभ मिलेगा.
घरेलू झगड़ों से दूध का कनेक्शन
मंगल एवं चंद्रमा दोनों विपरीत प्रकृति के ग्रह हैं. अग्नि को मंगल का कारक माना जाता है. ऐसे में दूध का उबालते समय गिरना अशुभ माना गया है. साथ ही इससे घर में रहने वालों की शांति भंग तो होती ही है एवं व्यक्ति का गुस्सा बढ़ सकता है. इससे परिवार में झगड़े की स्थिति पैदा हो सकती है. ज्योतिषाचार्य ने Local 18 को बताया कि हमें इससे बचने के लिए किसी पंडित या ज्योतिषाचार्य से सलाह लेकर चंद्रदेव एवं मंगल ग्रह को शांत करने के उपाय करना चाहिए.
रोज दूध गिरना क्या देता है संकेत
अगर में रोजाना दूध उबलते समय जाए तो इसका मतलब है कि घर में कोई बीमार पड़ सकता है. साथ ही, अगर रोज दूध का उबलकर गिर जाता है तो इससे देवी अन्नपूर्णा अप्रसन्न होती हैं. ज्योतिषाचार्य ने Local 18 को बताया कि ऐसे में देवी मां से क्षमा मांगनी चाहिए और उन्हें प्रसन्न करने के उपाय करने चाहिए.
घर से बाहर जाते समय अगर…
घर में अगर बार-बार उबलता हुआ दूध गिरने लगे तो, यह वास्तु दोष का कारण हो सकता है. इससे घर में पैसों की तंगी बढ़ सकती है. ऐसा होने से घर में धन नहीं टिकता है. ज्योतिषाचार्य ने Local 18 को बताया कि अगर आप किसी जरूरी काम से बाहर जा रहे हैं और उस वक्त दूध खौलाते समय गिर जाए तो समझ जाएं कि काम बिगड़ सकता है. इससे बचने के लिए घर से बाहर निकलने से पहले भगवान को कुछ मीठा अर्पण करके निकलें. ऐसा करने से बिगड़ते हुए कार्य बनेंगे.
.
Tags: Home Remedies, Hoshangabad News, Local18, Religion 18
FIRST PUBLISHED : March 10, 2024, 17:37 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.