उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गया में किया पिंडदान, विष्णुपद मंदिर में की पूजा

गया. बिहार के गया में पितृपक्ष मेला महासंगम 2023 की शुरुआत हो गई है. इस बार मेला को लेकर गयाजी में 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है. देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधा को देखते हुए गया जिला प्रशासन ने इस बार विशेष तैयारी की है. इसी बीच शुक्रवार को भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी पत्नी के साथ पिंडदान के लिए गया पहुंचे. इस दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए गया जी में पिंडदान किया.

वहीं इससे पहले भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ विशेष विमान से गया एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद उपराष्ट्रपति को कड़ी सुरक्षा के बीच विष्णुपद मंदिर लाया गया. उपराष्ट्रपति जगदीप धनकर विष्णुपद मंदिर परिसर में पिंडदान व तर्पण किया. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे. इस दौरान कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत, सांसद विजय मांझी, मगध प्रमंडल आयुक्त मयंक बड़बड़े, आईजी छत्रनील सिंह, डीएम डॉक्टर त्याग राजन ने  उपराष्ट्रपति और उनके परिवार का स्वागत किया.

दरअसल उपराष्ट्रपति गया के साथ नालंदा भी जाने वाले हैं. इससे पहले उपराष्ट्रपति ने गया में अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान किया. वहीं उन्होंने विष्णुपद मंदिर में भी विशेष रूप से पूजा अर्चना की. उपराष्ट्रपति गया के बाद हेलीकॉप्टर से नालंदा जाएंगे और वहां नालंदा विश्वविद्यालय का भी भ्रमण करेगें. बता दें, हिंदू धर्म में पितृपक्ष को बेहद महत्वपूर्ण माना गया है, भाद्रपद माह के पूर्णिमा से अश्विन माह की अमावस्या तक के इन 15 दिनों में लोग पितरों को प्रसन्न करने श्राद्ध तर्पण आदि करते हैं. पितृपक्ष में ब्राह्मणों को भजन करने का विशेष महत्व है, जिसके लिए शास्त्र में नियम भी बताए गए हैं.

Tags: Bihar News, Gaya news, Pitru Paksha

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *