उपराष्ट्रपति और मुख्यमंत्री का नोएडा दौरा कल, रूट डायवर्जन प्लान जारी; परेशानी से बचने के लिए पढ़ें ये खबर

विजय कुमार/नोएडा: 24 दिसंबर को ग्रेटर नोएडा में स्थित गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए उत्तर प्रदेश के चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आ रहे हैं. वीवीआईपी मूवमेंट के चलते नोएडा ट्रैफिक पुलिस द्वारा शहर में जगह-जगह रोड डायवर्जन किया गया है. जो शनिवार शाम से रविवार शाम तक जारी रहेगा. अगर आप इस दौरान अपने घर से शहर में कहीं निकलते हैं तो ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी ट्रैफिक एडवाइजरी को जरूर ध्यान में रखें.

रविवार 24 दिसंबर को ग्रेटर नोएडा स्थित गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय ( GBU) के दीक्षांत समारोह में देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचेंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन और नोएडा पुलिस द्वारा व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. साथ ही शहर में अलग-अलग जगह पर रूट डायवर्जन भी किया गया है.

ग्रेटर नोएडा के इन रास्तों पर रहेगा रूट डायवर्जन
वीवीआईपी मूवमेंट के चलते ग्रेटर नोएडा में गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी चौक,पुस्ता तिराहा, चुहडपुर अंडरपास, एनएसजी गोलचक्कर,आईएफएस विला गोलचक्कर, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर परी चौक और जीरो प्वाईन्ट आदि जगहों पर कुछ समय के लिए वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. साथ ही वहां पर रूट डायवर्जन की व्यवस्था भी की जाएगी.

नोएडा में इन जगहों पर रहेगा रूट डायवर्जन
वहीँ नोएडा क्षेत्र के लिए भी ट्रैफिक पुलिस द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है. जिसके तहत नोएडा के हिंडन कट, सेक्टर 168, 132, 128, 126,125 कट, चरखा गोलचक्कर, महामाया फ्लाईओवर, दलित प्ररेणा स्थल पार्किंग कट, दलित प्रेरणा स्थल, डीएनडी फ्लाईओवर, चिल्ला रेड लाईट, सेक्टर 14ए फ्लाईओवर, फिल्मसिटी फ्लाईओवर, सेक्टर 44, 105, 82, 93, 144, 148, गलगोटिया कट, एक्सपोमार्ट गोलचक्कर और मॉडल टाउन गोलचक्कर सेक्टर- 62, सेक्टर- 66 तिराहा, फेस-03 यू-टर्न, सेक्टर- 60 अंडरपास चौक और एलिवेटिड मार्ग सैक्टर 18 आदि पर कुछ समय के लिए वाहनों के आवागमन प्रतिबंधित/डायवर्जन किया जायेगा.

इन नंबरों पर करें संपर्क
ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि रूट डायवर्जन के समय आपातकालीन वाहनों को सकुशल गन्तव्य को भेजा जायेगा. वहीं किसी भी असुविधा से बचने के लिए वाहन चालकों द्वारा वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग किया जाए. वहीं किसी कों अगर कोई दिक्क़त हो या कोई जानकारी लेनी हो तो ट्रैफिक पुलिस के हेल्पलाइन न. 9971009001, व्हाट्सएप्प न. 7065100100 एवं ट्वीटर हैंडल @noidatraffic से संपर्क किया जा सकता है.

Tags: Greater noida news, Local18, Noida news, Uttar Pradesh News Hindi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *