उन्नाव पहुंचे सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल: बोले- बदले की भावना से काम कर रही BJP, आजम ओर उनके परिवार को किया जा रहा प्रताड़ित

उन्नाव44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

उन्नाव में आज समाजवादी पार्टी नेता और पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया। शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने शिरकत की। सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया। नरेश उत्तम ने कहा की बीजेपी सरकार में बदले की भावना से कार्रवाई हो रही है, आजम खां देश के बड़े व सीनियर नेता हैं सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कहा की आजम खां व उनके परिवार को जान बूझकर प्रताड़ित किया जा रहा है।

उन्नाव में पूर्व सांसद व समाजवादी पार्टी की नेता अन्नू टंडन ने उन्नाव सदर क्षेत्र स्थित एक रिजॉर्ट में सेवा निवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने शिरकत की। सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने पूर्व सांसद अन्नू टंडन के साथ सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया। शिक्षकों को शॉल के साथ ही फूल देकर उन्हें सम्मानित किया गया।

सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मीडिया से बातचीत के दौरान बड़ा दावा करते हुए कहा की 2024 में सपा का पूरे प्रदेश में हवा है, उन्होंने कहा की हम पूरे प्रदेश में प्रयास करेंगे कि समाजवादी पार्टी का ही प्रत्याशी खड़ा हो। सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने सपा नेता आज़म खान पर आईटी की छापेमारी पर बयान देते हुए कहा की जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है तब से बदले की भावना से कम हो रहा है।

उन्होंने कहा की आजम खान कई बार विधायक रहे, कई बार सांसद रहे, कई बार मंत्री रहे देश के जाने-मनी हस्ती है, उनको जानबूझकर और उनके परिवार को जानबूझकर प्रताड़ित किया जा रहा है। सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने सनातन धर्म पर की जा रही टिप्पणीयों पर बोलते हुए कहा की हम संविधान सम्मत की बात करते हैं। नरेश उत्तम पटेल ने कहा की हमारे नेता अखिलेश यादव हैं, वह सभी जातियों सभी धर्म का सम्मान करते हैं, किसी पर भी टिप्पणी नहीं करते।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *