उनादकट 5 विकेट लेकर भी नाकाम, चेतेश्वर पुजारा की टीम उलटफेर की शिकार

बेंगलुरु. विजय हजारे ट्रॉफी में सोमवार को एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला. अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की मौजूदगी के बाद सौराष्ट्र को ग्रुप ए मैच में त्रिपुरा के खिलाफ 148 रन के बड़े अंतर से शिकस्त का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करते हुए त्रिपुरा की टीम ने 8 विकेट पर 258 रन का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में सौराष्ट्र की टीम महज 110 रन पर ही ढेर हो गई.

गणेश सतीश (74 गेंद में 71), सुदीप चटर्जी (93 गेंद में 61 रन) और बिक्रम कुमार दास ( 76 गेंद में 59 रन) की अर्धशतकीय पारियों से त्रिपुरा ने आठ विकेट पर 258 रन बनाने के बाद जयदीप देव (15 रन पर पांच) की शानदार गेंदबाजी से सौराष्ट्र की पारी को 31.4 ओवर में महज 110 रन पर समेट दिया. अनुभवी बाएं हाथ के गेंदबाज जयदेव उनादकट ने सौराष्ट्र के लिए 35 रन देकर पांच विकेट चटकाए लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सौराष्ट्र को तेज गेंदबाज मूरा सिंह ने दो और राणा सिंह ने शुरुआत में बडे झटके दिए जिससे महज 13 रन के स्कोर तक हार्विक देसाई, शेल्डन जैक्सन और चिराग जानी पवेलियन लौट गए. पुजारा (24) और अर्पित वासवडा (16) ने चौथे विकेट के लिए 37 रन की साझेदारी कर मैच में टीम की वापसी कराने की कोशिश की. बिक्रम देबनाथ ने पुजारा को lbw कर इस साझेदारी को तोड़ा जिसके बाद टीम की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.

तमिलनाडु के तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर की घातक गेंदबाजी के सामने ग्रुप ई के मैच में बंगाल की टीम महज 84 रन पर आउट हो गई. वॉरियर ने 23 रन देकर बंगाल के टॉप आर्डर को झकझोर दिया. टीम ने 19.1 एक ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इसी ग्रुप के दूसरे मैच में मध्य प्रदेश ने अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह और मनदीप सिंह जैसे बल्लेबाजों से सजी पंजाब की टीम को 19 ओवर के अंदर महज 89 रन पर आउट कर 88 रन से जीत दर्ज की. टीम के लिए कार्तिकेय शर्मा और अरशद खान ने तीन-तीन विकेट लिए.इससे पहले मध्यप्रदेश ने अक्षत रघुवंशी (62)  और रजत पाटिदार (31) के योगदान ने 26.5 ओवर में 177 रन बनाये थे.

Tags: Cheteshwar Pujara, Jaydev unadkat, Vijay hazare trophy

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *