दिल्ली. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राम मंदिर प्रकरण को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है. गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मुझे आश्चर्य नहीं हो रहा है कि राम भक्तों पर गोली चली थी तब लालू यादव ने मुलायम सिंह यादव का समर्थन किया था. आज मंदिर इनकी आंखों में गड़ रहा है क्योंकि इन्होंने सदा आस्था पर चोट पहुंचाई है. तेजस्वी यादव इस आयोजन में व्यावधान पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.
तेजस्वी यादव से गिरिराज सिंह ने सवाल पूछते हुए कहा कि क्या हज करने वालों को वो कुछ सलाह देंगे, क्या हज भवन को अस्पताल बना देंगे. क्या आप जो इफ्तार पार्टी करते हैं..गरीबों को खाना नहीं खिलाया उस ढंग से गरीबों को खिलाएंगे. तेजस्वी पर निशाना साधते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि इफ्तार करते हैं तो आपका समय खराब होता है, उसको सरकारी कामकाज में लगाएं. बीजेपी सांसद ने कहा कि आस्था पर चोट पहुंचाना विपक्ष और इंडी गठबंधन का मिशन बन गया है.
उनके मंत्री ने रामायण को गाली दी, उनके विधायकों ने मां सरस्वती को गाली दी लेकिन हिम्मत नहीं है कि कभी मोहम्मद साहब के प्रति कुछ टिप्पणी कर दें. ये सारे काम वोट की लालच में हिंदू आस्था पर चोट पहुंचाना और मुसलमान को खुश करना है. तेजस्वी की कोशिश मुस्लिम तुष्टिकरण और राम मंदिर में व्यवधान डालने की है.
.
Tags: Bihar News, Giriraj singh, Tejashvi Yadav
FIRST PUBLISHED : January 4, 2024, 15:39 IST