उधर मुंबई में I.N.D.I.A. की बैठक, इधर बिहार में ‘पोल खोल’ मिशन, जानें एजेंडा

पटना. देश के साथ-साथ बिहार के सियासत की निगाहें इस समय मुंबई में I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक पर टिकी हुई हैं. इसी बीच बिहार में जदयू के नेता से लेकर कार्यकर्ता तक सड़क कर उतर कर पोल खोल अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं. दरअसल जदयू शुक्रवार यानी 1 सितंबर से जातिगत गणना को लेकर बीजेपी के खिलाफ पोल खोल अभियान चलाने जा रही है. इसके तहत जेडीयू राज्यभर में लोगों के बीच संदेश देने की कोशिश करेगी कि बीजेपी और केंद्र सरकार जातिगत गणना का विरोध कर रही है.

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाह ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा जाति आधारित गणना रोकने की साजिश रची जा रही है. इस मुद्दे के साथ-साथ केंद्र सरकार की अन्य जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनता दल (यू0) तीन चरणों में राज्यव्यापी ‘‘पोल खोल’’ अभियान चलाएगी, जिसके प्रथम चरण का आगाज आज शुक्रवार यानि एक सितंबर से होने जा रहा है.

उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत पटना सहित बिहार के तमाम जिला मुख्यालय से मशाल जुलूस एवं कैंडल मार्च निकाला जाएगा, जिसमें पार्टी के कई वरिष्ठ नेतागण, जिला के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहेंगे. 1 से 5 सितंबर तक चलने वाले प्रथम चरण में सभी जिला मुख्यालयों में मशाल जुलूस एवं कैंडल मार्च निकाला जाएगा. दूसरे चरण में 7 से 12 सितंबर तक प्रखंड मुख्यालयों में मशाल जुलूस एवं कैंडल मार्च का आयोजन किया जाएगा एवं तीसरे यानी अंतिम चरण में 15 से 20 सितंबर तक पार्टी के सभी पदाधिकारीगण अपने-अपने घरों में काला झंडा लगाकर मौजूदा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे.

वहीं जदयू के पोल खोल अभियान पर बीजेपी ने चुटकी लेते हुए कहा कि जातिगत गणना के मुद्दे पर जब महागठबंधन की सरकार की दाल नहीं गली तो अब जनता को बरगलाने की कोशिश कर रहे है. बीजेपी प्रवक्ता संतोष पाठक कहते हैं कि बीजेपी शुरू से ही जातिगत गणना की हिमायती रही है और बीजेपी ने दो-दो बार जातिगत गणना को लेकर अपना पूरा समर्थन दिया था. अब जब जदयू को इस मुद्दे पर जाति का कार्ड खेलने का मौक़ा नहीं मिला तो इस तरह की ओछी राजनीति कर रही है.

Tags: Bihar News, Jdu, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *