उद्धव का निर्णय पार्टी का फैसला नहीं…स्‍पीकर ने शिंदे को माना शिव सेना किंग

नई दिल्‍ली. महाराष्‍ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे को बुधवार को महाराष्‍ट्र विधानसभा स्‍पीकर राहुल नार्वेकर ने तगड़ा झटका दिया. स्‍पीकर ने यह साफ कर दिया कि एकनाथ शिंदे को हटाने का अधिकार उद्धव के पास नहीं था. शिंदे गुट ही असली शिवसेना है. स्‍पीकर नार्वेकर ने स्‍पष्‍ट तौर पर कहा कि उद्धव ठाकरे के पास शिवसेना के किसी भी सदस्य को हटाने का अधिकार नहीं है. उनका नेतृत्व संवैधानिक नहीं है. स्‍पीकर के फैसले से यह साफ हो गया कि एकनाथ शिंदे की मौजूदा सरकार को महाराष्‍ट्र में कोई खतरा नहीं है. वो आगे भी सीएम बने रहेंगे.

उद्धव ठाकरे के नेतृत्‍व वाली महा विकास अघाड़ी (MVA) सरकार से अलग होकर शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट ने तत्‍कालीन सरकार को गिरा दिया था. जिसके बाद उन्‍होंने अपने बागी विधायकों के साथ  मिलकर बीजेपी के समर्थन से नई सरकार का गठन किया था. विधानसभा स्‍पीकर ने साफ कर दिया कि उद्धव गुट द्वारा 16 विधायकों को आयोग्‍य ठहराने की याचिका में दम नहीं है. एकनाथ शिंदे और उनके 16 विधायकों को अयोग्यता ठहराने संबंधित याचिका पर फैसला देते हुए विधानसभा स्पीकर ने कहा कि उद्धव गुट की याचिका नामंजूर की जाती है.

यह भी पढ़ें:- 22 जनवरी से पहले ज्‍वैलरी की दुकानों पर अचानक बढ़ गई भीड़ और भारी डिमांड में आई ये बेशकीमती चीज

‘शिंदे ही विधायक दल के नेता’
स्‍पीकर ने कहा कि शिंदे को विधायक दल के नेता के पद से नहीं हटाया जा सकता. उन्‍होंने कहा कि चुनाव आयोग के रिकार्ड में शिंदे गुट ही असली शिवसेना है. चुनाव आयोग के फैसले को ध्यान में रखते हुए उन्‍होंने ये फैसला सुनाया. शिवसेना का 1999 का संविधान मान्य है. उनका संशोधित संविधान का रिकार्ड चुनाव आयोग के पास नहीं है. साल 2018 में शिवसेना ने संविधान संशोधन किया था.

उद्धव का निर्णय पार्टी का फैसला नहीं…स्‍पीकर ने एकनाथ शिंदे को माना शिव सेना का असली 'किंग'

‘चुनाव आयोग के फैसले के परे मैं नहीं जा सकता’
महाराष्‍ट्र विधानसभा में अपना फैसला सुनो हुए स्‍पीकर ने कहा कि चुनाव आयोग के फैसले के परे मैं नहीं जा सकता. याचिकाकर्ताओं की दलील मुझे स्वीकार नहीं है. दोनों ही गुट असली शिवसेना होने का दावा कर रहे थे लेकिन उद्धव गुट की दलील में दम नहीं है. शिवसेन संविधान में पक्ष प्रमुख का पद नहीं है. ऐसे में उद्धव का फैसला पार्टी का फैसला नहीं हो सकता.

Tags: Eknath Shinde, Shiv sena, Shiv Sena news, Uddhav thackeray

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *