नई दिल्ली: बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में पहचान बनाने की कोशिश तो की, लेकिन वह अपने प्रयासों में सफल न हो सके. ऐसे एक्टर्स और एक्ट्रेसेज कई फिल्मों में काम करने के बावजूद दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में असफल रहे. आज 2000 के दशक की ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में पहचान बनाने के लिए 10 सालों तक कड़ा संघर्ष किया, लेकिन वह बदकिस्मती से सफलता का स्वाद न चख सकीं.
आज जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वह एक्ट्रेस ट्यूलिप जोशी हैं. उन्होंने साल 2002 में आई फिल्म ‘मेरे यार की शादी है’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था. इस फिल्म में ये एक्ट्रेस कई सितारों के साथ नजर आई थीं. ट्रायंगल लव स्टोरी पर आधारित फिल्म ‘मेरे यार की शादी है’ में ट्यूलिप जोशी के अपोजिट दिग्गज फिल्ममेकर यश चोपड़ा के छोटे बेटे उदय चोपड़ा और एक्टर जिमी शेरगिल नजर आए थे.
इस फिल्म का गाना ‘शरारा शरारा’ दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय हुआ था. ये गाना शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन शमिता शेट्टी पर फिल्माया गया था और ये गाना एक्ट्रेस के करियर के सबसे यादगार प्रोजेक्ट्स में से एक था. अब अगर फिल्म की लीड एक्ट्रेस ट्यूलिप जोशी की बात करें तो इस फिल्म में उनके अभिनय को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी और फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था.
(फोटो साभार-instagram@tulipkjoshi)
बैक-टू-बैक डिजास्टर साबित हुईं फिल्में
‘मेरे यार की शादी है’ से इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद साल 2003 में ट्यूलिप जोशी फिल्म ‘मातृभूमि’ में नजर आई थीं और ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. ‘मातृभूमि’ को डिजास्टर का तमगा मिलने की वजह से एक्ट्रेस को जोरदार झटका लगा था. वह इस झटके से उभरतीं कि बैक-टू-बैक उनकी 3 फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुईं.
किस्मत से बनीं एक्ट्रेस
एक्ट्रेस की फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला सालों तक चला और उनकी एक भी फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर हिट का टैग हासिल नहीं कर पाई. ट्यूलिप जोशी ने हिंदी फिल्मों के अलावा कन्नड़, पंजाबी, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में काम किया है. बहुत कम लोग इस बात से वाकिफ हैं कि ट्यूलिप जोशी किस्मत से एक्ट्रेस बनी थीं.
यश चोपड़ा की सलाह मान बनीं एक्ट्रेस
दरअसल, वह यश चोपड़ा के बड़े बेटे आदित्य चोपड़ा की एक्स-वाइफ की दोस्त थीं और आदित्य चोपड़ा की शादी में ही यश चोपड़ा की नजर उन पर पड़ी थी. फिल्म निर्माता की सलाह पर ट्यूलिप ने फिल्मों में आने का मन बनाया और ‘मेरे यार की शादी है’ के लिए ऑडिशन दे डाला. पहली ही बार में यश चोपड़ा और आदित्य चोपड़ा ने उन्हें पसंद कर लिया और उन्हें फिल्म के लिए साइन कर लिया.
सलमान की फिल्म में आईं नजर
एक्ट्रेस आखिरी बार साल 2014 में सलमान खान और डेजी शाह की फिल्म ‘जय हो’ में नजर आई थीं जिसके बाद उन्होंने फिल्मों की दुनिया से दूरी बना ली. ट्यूलिप जोशी बीते 8 साल से लाइमलाइट से दूर सादगी भरी जिंदगी जी रही हैं.
.
Tags: Bollywood actors, Entertainment news., Uday chopra
FIRST PUBLISHED : November 25, 2023, 20:36 IST