हाइलाइट्स
उदयपुर-जयपुर वंदे भारत ट्रेन केस
चित्तौड़गढ़ के सोनियाणा इलाके में हुई थी घटना
लोको पायलट की सूझबूझ से टल गया था बड़ा हादसा
चित्तौड़गढ़. उदयपुर-जयपुर रेलवे ट्रैक पर पटरियों पर पत्थर रखने और लोहे के सरिए गाड़ने की करतूत असामाजिक तत्वों की नहीं बल्कि कुछ बच्चों की करतूत थी. मामले की जांच कर रही गंगरार पुलिस का दावा है कि बच्चों ने खेल खेल में ऐसा कर दिया था. मामले का खुलासा होने के बाद सभी ने राहत की सांस ली है. यह घटना सोमवार को सुबह 9.55 बजे उस समय सामने आई थी जब वहां से उदयपुर-जयपुर वंदे भारत ट्रेन गुजर रही थी. लोको पायलट ने पटरियों पर पत्थर और लोहे का सरिए गड़े देखकर ट्रेन को रोक लिया था. बाद में स्थानीय थाना पुलिस और रेलवे पुलिस समेत अन्य आलाधिकारी मौक पर पहुंच गए थे.
गंगरार पुलिस उपाधीक्षक श्रवण दास बताया कि ट्रैक पर पत्थर व लोहे के सरिए दो नाबालिग बच्चों ने खेल-खेल में रख दिये थे. इन बच्चों का पिता घटना स्थल के समीप एक खेत पर काम करता है. उस दौरान उसके दोनों बच्चे रेलवे के बिजली घर इंसूलिटर की पिन (लोहे के सरिये) लेकर ट्रैक पर पहुंच गये. वहां उन्होंने पिन यानी की सरियों को ट्रैक के बीच खड़ा कर दिया था। उसके बाद उसके आसपास और पटरियों पर पत्थर जमा दिए.

आरपीएफ और पुलिस में हड़कंप मच गया था
दोनों बच्चे कुछ दूरी पर बैठकर ट्रेन का इंतजार करने लगे. उसी दौरान वहां से उदयपुर से चलकर जयपुर जाने वाली वंदे भारत ट्रेन आई. लेकिन समय रहते लोको पायलट की नजर पटरियों पर पड़े पत्थर और वहां गड़े लोहे के सरिए पर पड़ गई तो उसने सतर्कता बरतते हुए ट्रेन को रोक लिया. बाद में लोको पायलट ने रेलवे पुलिस को सूचित कर दिया. मामला सामने आने के बाद आरपीएफ और पुलिस में हड़कंप मच गया था.
दोनों बच्चों से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की जाएगी
रेलवे के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. फिर पटरियों से पत्थर और लोहे के सरियों को वहां से हटाया. उसके बाद पूरी जांच-पड़ताल कर वंदे भारत ट्रेन को वहां से रवाना किया. उस समय पीएम नरेन्द्र मोदी भी चित्तौड़गढ़ दौरे पर थे. पुलिस का दावा है कि उसने गहन जांच पड़ताल कर बच्चों का पता लगा लिया है. दोनों बच्चों से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की जाएगी. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
.
Tags: Chittorgarh news, Indian Railway news, Irctc, Rajasthan news, Vande bharat train
FIRST PUBLISHED : October 3, 2023, 19:03 IST