Uttar Pradesh Varanasi Car Truck Collision: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बुधवार सुबह हुए सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है। वहीं बचाव अभियान के दौरान लोगों को 3 साल का बच्चा जिंदा मिला। हादसा कार और ट्रक आमने-सामने की भिड़ंत से हुआ। हादसे का शिकार हुआ परिवार पीलीभीत से दर्शन करने के लिए आया था। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया है। वहीं घायल बच्चे को भी उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे पर शोक जताया है।