हिना आज़मी/ देहरादून. अगर आप न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए पहाड़ों का रुख करने की सोच रहे हैं और उत्तराखंड (Uttarakhand Weather Update) में अपने नए साल के जश्न मनाने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है. नए साल पर उत्तराखंड की वादियां और सुहावनी लगने वाली हैं क्योंकि यहां अब मौसम मिजाज बदलता नजर आएगा. बर्फबारी (Snowfall in Uttarakhand) का इंतजार करने वाले लोगों के लिए भी यह खास मौका होगा क्योंकि देहरादून मौसम केंद्र की ओर से उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया गया है. 30 दिसंबर से एक जनवरी तक पहाड़ों का मौसम ठंडा होने वाला है.
30 दिसंबर से करवट बदलेगा मौसम
देहरादून मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने जानकारी देते हुए कहा कि नए साल की शुरुआत एक पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक से हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होता नजर आ रहा है. प्रदेश की ओर उत्तरी पश्चिमी हवाओं का रुख होगा, जिससे राज्य के मौसम का मिजाज बदलता नजर आएगा. उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश में ठंड बढ़ जाएगी. साल की विदाई और नए साल के आगमन पर कड़ाके की ठंड हो सकती है. कई पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी से नए साल का स्वागत किया जाएगा.
स्नोफॉल का लुत्फ उठा पाएंगे पर्यटक
मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने जानकारी देते हुए कहा कि उत्तराखंड में 30 दिसंबर से मौसम करवट लेता नजर आएगा. 30 दिसंबर को उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चमोली और रुद्रप्रयाग में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. वहीं 3000 मीटर ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी होने का अनुमान है, जिससे ठंड बढ़ जाएगी. इसके बाद 31 दिसंबर और एक जनवरी को भी कई जिलों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. उत्तराखंड के ज्यादा ऊंचाई वाले कुछ पर्यटक स्थलों पर 31 दिसंबर और न्यू ईयर पर पर्यटक स्नोफॉल का लुत्फ उठा पाएंगे. वहीं हरिद्वार और उधम सिंह नगर जैसे मैदानी इलाकों में सुबह-शाम कोहरा रहेगा.
होटल, रिजॉर्ट और होमस्टे पैक
बताते चलें कि नए साल का जश्न मनाने के लिए अलग-अलग राज्यों के लोग उत्तराखंड के देहरादून, नैनीताल, अल्मोड़ा, चमोली, पौड़ी, पिथौरागढ़, टिहरी समेत अन्य जिलों में पहुंच रहे हैं. सभी होटल, रिजॉर्ट और होमस्टे पैक नजर आ रहे हैं. वहीं ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पुलिस प्रशासन भी कमर कस चुका है.
.
Tags: Local18, Uttarakhand news, Uttarakhand weather
FIRST PUBLISHED : December 29, 2023, 17:30 IST