उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं आज से, 2 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं होंगे शामिल

हाइलाइट्स

उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो रही है
इस साल 2 लाख 12 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे

देहरादून. उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो रही है. इस साल 2 लाख 12 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे. बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रदेश में 1228 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. आज परीक्षा के पहले दिन 12वीं की हिंदी और 10वीं की हिंदुस्तानी संगीत की परीक्षा होगी. सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक एक ही पाली में एग्जाम होंगे. बोर्ड की तरफ से नकल विहीन परीक्षा कराने के दावेकिए जा रहे हैं.

माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट के मुताबिक, परीक्षा को लेकर विभाग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. के दौरान कक्ष निरीक्षक अपने पास पर्स और मोबाइल नहीं रख सकेंगे. उत्तर पुस्तिकाओं के संकलन के लिए 13 मुख्य और 26 उप संकलन केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें हर दिन परीक्षा समाप्ति के बाद उत्तर पुस्तिकाएं जमा की जाएंगी.

Tags: Dehradun news, Uttarakhand Board

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *