उत्तराखंड के इस जिले में 13 जनवरी तक स्कूल बंद, DM ने दिया आदेश

उधम सिंह नगर. उत्तराखंड (Uttarakhand Weather) के लगभग सभी जिलों में मौसम शुष्क बना हुआ है. पर्वतीय क्षेत्रों में जहां पाला वाहन चालकों की मुसीबत बढ़ा रहा है, वहीं उधम सिंह नगर, हरिद्वार समेत अन्य मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. अलर्ट के मद्देनजर उधम सिंह नगर जिले (Udham Singh Nagar School Closed) में 11 जनवरी से 13 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी हुआ है. जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने बुधवार देर शाम आदेश जारी किए. आदेश न मानना आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के सुसंगत प्रावधानों का उल्लंघन माना जाएगा.

उधम सिंह नगर जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, उत्तराखंड में शीतलहर को देखते हुए भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून ने 10 जनवरी को येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अनुसार उधम सिंह नगर जिले में सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है.

आंगनबाड़ी केंद्र, सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद

आदेश के अनुसार, स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर 11 जनवरी से 13 जनवरी तक जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र, शासकीय, अर्द्ध-शासकीय, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों के कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए अवकाश घोषित किया जाता है. इस दौरान टीचिंग स्टाफ व अन्य कर्मचारी स्कूल में उपस्थित रहेंगे. आदेश की अवहेलना आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के सुसंगत प्रावधानों का उल्लंघन माना जाएगा.

अगले कुछ दिनों तक बारिश के आसार नहीं

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ लगातार कमजोर बना हुआ है और बारिश के बादल विकसित नहीं हो पा रहे हैं. जिस वजह से अब तक उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी नहीं हुई है. पर्वतीय क्षेत्रों में पाला पड़ने से परेशानी बढ़ रही है, वहीं मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा मुश्किल पैदा कर रहा है. उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों तक बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे हैं, जिससे नमी कम रहने की संभावना है. तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.

Tags: Cold wave, Fog, Local18, Schools, Uttarakhand news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *