हिमांशु जोशी/पिथौरागढ़. पिथौरागढ़ में पहली बार युवाओं ने युवाओं के लिए युवा महोत्सव का आयोजन किया है. पिथौरागढ़ में टनकपुर रोड पर विस्डम तिराहे के पास स्थित सुमंगलम बैंकट हॉल में इस महोत्सव का आगाज हुआ है,जो पूरे 15 दिन तक चलेगा. यह पिथौरागढ़ में लगने वाला पहला ऐसा महोत्सव है जो युवाओं के लिए लगाया गया है. इस युवा महोत्सव में पिथौरागढ़ छात्रसंघ सहित अनेक यूथ क्लब के सदस्यों द्वारा सहयोग किया जा रहा है. जिसमें यहां बच्चों, युवाओं के लिए झूले लगाए गए हैं और बाहर की कई दुकानें यहां सजी हुई हैं जिसमें जमकर खरीददारी भी यहां के लोग कर रहे हैं.
15 दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम होने हैं जिसे देखने के लिए तमाम लोग पहुंच रहे हैं. युवा महोत्सव के आयोजक छात्रसंघ उपाध्यक्ष अंकित ज्याला ने बताया कि वह लंबे समय से युवाओं के लिए एक प्लेटफार्म तैयार करने का प्रयास कर रहे थे जिसमें तमाम लोगों के सहयोग से युवा महोत्सव का पहली बार जिले में आगाज हुआ है. इसमें हर रोज सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतियोगिता के साथ ही तमाम तरह ही प्रतियोगिता कराई जानी है. उन्होंने सभी से इस महोत्सव में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करने की अपील भी की है.
युवा महोत्सव में आये तमाम युवाओं ने इस तरह के प्रयास को सराहनीय बताते हुए कहा कि इससे युवाओं को एक बेहतर प्लेटफॉर्म मिला है. छात्र नेता मुकेश कुमार ने कहा कि युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए इस तरह के आयोजन काफी बढ़ावा दे रहे हैं जिसमें सभी युवाओं को प्रतिभाग करना चाहिए.
आवेदन का लिंक नीचे है https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfIfxWX6Abn7Q_B8jDkLj_vEpCkjMT5qSAs3BUhjskzrS0eAw/viewform?vc=0&c=0&w=1&flr=0&gxid=-8203366 दिया गया है.
.
FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 09:11 IST