देहरादून. उद्यान विभाग के अफसरों का प्लान तो था कि सीबीआई जांच के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाया जाए. लेकिन, अब इस प्लान पर पानी फिरता दिख रहा है. एक तरफ शिकायत करने वाले बीजेपी विधायक दुर्गेश्वर लाल उद्यान विभाग के कारनामों पर हैरानी जता रहे हैं तो खुद बता रहे हैं कि ये किसानों के नाम पर कितना बड़ा घोटाला हुआ? दुर्गेश्वर लाल के मुताबिक एक बार उन्होंने खुद इस हाल पर कोर्ट में जनहित याचिका लगाने के बारे में प्लान किया था, लेकिन पहले मुख्यमंत्री की तरफ से एक्शन और अब सीबीआई जांच से वो संतुष्ट हैं.
यहां यह बता दें कि सीबीआई जांच के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की बात पर कांग्रेस ने भी सवाल खड़े किए थे. लेकिन, अब कांग्रेस के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष करन महारा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद दिया है. करन महारा के मुताबिक, अब सरकार भी नहीं चाहती कि उद्यान विभाग सुप्रीम कोर्ट जाए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए और उद्यान विभाग के घोटाले का पर्दाफाश हो सके.
दरअसल, हाई कोर्ट का आदेश बता रहा है विधायक का बयान और एसआईटी की जांच बता रही है कि पौधे लगाने वाले उद्यान विभाग में घोटाले की जड़ें बड़ी गहरी हैं. अब देखना होगा कि सीबीआई भ्रष्टाचार की जड़ों को कहां तक खोज और खोद पाती है. बहरहाल, अब उम्मीद की जा रही है कि उद्यान विभाग में घोटाले की परतें जब सीबीआई खोलेगी तब पता चलेगा कि किसानों और बागवानों के पैसा किस-किस ने डकार लिया.
.
Tags: Dehradun Latest News, Dehradun news, Uttarakhand Latest News, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : November 15, 2023, 17:19 IST