अनूप पासवान/कोरबाः उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए पूरे देश में दुआओं का दौर जारी है. रेस्क्यू अभियान के तहत मजदूरों को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है. इस समय में, मजदूरों को सुरक्षित ढंग से बाहर निकालने के लिए कोरबा जिले के लोगों ने कोसाबाड़ी स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-पाठ किया और दीप जलाकर मजदूरों के स्वास्थ्य के लिए कामना की.
देश के उत्तराखंड प्रांत में उत्तरकाशी में हुए निर्माणाधीन टनल हादसे के दौरान फंसे हुए 40 मजदूरों के स्वस्थ्य को बाहर निकालने के लिए पूरे देश में पूजा-पाठ का दौर चल रहा है. सभी मजदूरों की सुरक्षित बाहर निकाले जाने की कामना करते हुए लोग लगातार दुआओं में जुटे हैं. कोरबा में भी इसी दिशा में कदम उठाते हुए मजदूरों की सुरक्षा के लिए पूजा-अनुष्ठान किए जा रहे हैं. लोगों ने कोसाबाड़ी स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-पाठ कर मजदूरों की सुरक्षा की प्रार्थना की, मंदिर परिसर में दीप जलाया और हनुमान जी की आरती की.
लोगों की दुआएं सफलता लाएंगी
गौरतलब है कि टनल में मजदूरों को फंसे होने के बाद करीब 12 दिन बीत गए हैं. रेस्क्यू अभियान के तहत मजदूरों को बाहर निकालने का प्रयास जारी है, जिसमें रेस्क्यू टीम को काफी हद तक सफलता मिली है. पाइप के माध्यम से मजदूरों तक खाना पहुंचाने का भी प्रयास किया जा रहा है. सभी को उम्मीद है कि लोगों की दुआएं सफलता लाएंगी और मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला जाएगा.
.
FIRST PUBLISHED : November 24, 2023, 16:15 IST