उज्जैन. मध्य प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा उज्जैन से शुरू हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 दिसंबर को इस यात्रा का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया. वे कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए. इस मौके पर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन की जनता का आभार व्यक्त करने के लिए रैली निकाली. इस रैली में हजारों लोग शामिल हुए. उज्जैन के रहवासियों ने अपने बेटे का जोरदार स्वागत किया. सीएम यादव के लिए जगह-जगह स्वागत मंच लगाए गए. आतिशबाजी भी की गई. यह कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा. मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक चुने गए थे. यहां की जनता ने उन्हें भरपूर आशीर्वाद दिया था.
इसके बाद वे प्रदेश के मुखिया बने. उन्होंने उज्जैन दक्षिण से लेकर उज्जैन उत्तर तक यात्रा निकाली. इस रैली में उनके साथ में उज्जैन उत्तर के विधायक अनिल जैन कालूहैड़ा, सांसद अनिल फिरोजिया भी थे. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के स्वागत के लिए उज्जैन के जिन-जिन मार्गों से यह यात्रा निकाली गई उन मार्गों पर करीब 3000 मंच लगाए गए थे. हर मंच पर भारी संख्या में जनसमूह इकट्ठा था. यात्रा 7 किलोमीटर की थी. हर जगह मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पोस्टर लगे हुए थे. लोगों में इतना उत्साह था कि हर शख्स मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए आतुर था. सीएम यादव के स्वागत में फ्रीगंज टावर चौक पर आतिशबाजी की गई.
.
Tags: Mp news, Ujjain news
FIRST PUBLISHED : December 17, 2023, 07:48 IST