शुभम मरमट/उज्जैन. दोबारा सक्रिय हुआ मानसून अब मुसीबत बन चुका है.भारी बारिश के चलते मोक्ष दायनीय मां शिप्रा का जल स्तर भी बड़ा, रामघाट के सारे मंदिर हुए जल मग्न तेज बारिश के कारण निचली बस्तियों मे भी पानी भरा, शुक्रवार रात से ही तेज बारिश को देखते हुए शिप्रा नदी के किनारे मंदिर हुए जलमग्न को देखने के लिए आसपास के ग्रामीण लोग पहुंचे.
उज्जैन में लगातार हो रही बारिश के कारण मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है, वहीं कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने भी शनिवार को स्कूलों और आंगनवाड़ी की छुट्टी घोषित की है.शुक्रवार रात से हो रही भारी बारिश को देखते हुए कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम ने शनिवार को सभी शासकीय और निजी स्कूलों और आंगनवाड़ी का अवकाश घोषित किया है.अवकाश जिले के सभी स्कूलों में नर्सरी से 12 कक्षा तक के लिए किया गया है.
उफान पर शिप्रा नदी, कई मंदिर डूबे
उज्जैन में बाबा महाकाल की नगरी में मोक्ष दायनी शिप्रा मां का जल स्तर बड़ा, तेज हो रही बारिश से शिप्रा नदी भी उफान पर है, रामघाट के कई मंदिर डूब गए हैं, बारिश का पानी बड़े पुल से कुछ ही नीचे बह रहा है,नदी नालों पर अत्यधिक पानी होने के साथ ही यह बारिश किसी के लिए आफत ना बने इसीलिए कलेक्टर ने यह आदेश जारी किए हैं.
मौसम विभाग की माने तो
शहर में शुक्रवार शाम 5 बजे से शनिवार सुबह 8 बजे तक लगभग पौने 5 इंच बारिश दर्ज की गई. बारिश का सिलसिला लगातार अभी भी जारी है.
.
Tags: Flood, Local18, Madhya pradesh news, Ujjain news
FIRST PUBLISHED : September 16, 2023, 18:08 IST