इंदौर. मध्यप्रदेश के उज्जैन में निर्भया जैसा कांड सुनकर सब सन्न हैं. 12 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी की गई. गंभीर हालत में बच्ची को इंदौर में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत खतरे से बाहर है. लेकिन बच्ची को उस आघात से निकलने और स्वस्थ होने में वक्त लगेगा. इस घटना की हर तरफ निंदा हो रही है. पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ ने बच्ची को 1 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद देने की मांग की है.
उज्जैन के महाकाल थाना इलाके में बड़नगर रोड पर दांडी आश्रम के पास एक बच्ची सोमवार शाम घायल हालत में मिली थी. उसके कपड़े खून से सने थे. खून से सनी अर्धनग्न बच्ची सांवराखेड़ी सिंहस्थ बायपास की कॉलोनियों में ढाई घंटे तक भटकती रही. वो पूरे 8 किलोमीटर चलती गई. कुछ लोगों ने देखा भी,लेकिन किसी ने मदद नहीं की. उसकी स्थिति को देख आश्रम के एक आचार्य ने नाबालिग को गमछा पहनाया और इसकी सूचना पुलिस को दी.
1 करोड़ की मदद की मांग
इस जघन्य घटना पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आरोपियों को सख्त सजा देने और पीढ़िता को समुचित उपचार के साथ ही एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता की मांग की है. वहीं प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने घटना को दुर्भाग्य जनक बताते हुए कहा ऐसे दरिंदों को फांसी की सजा होना चाहिए. उन्होंने कहा अपराधी कोई भी हो बच नहीं पाएगा. उधर इस शर्मनाक घटना को लेकर प्रदेश महिला कांग्रेस शाम 4.30 बजे टॉवर चौक पर प्रदर्शन करेगी,जिसमे मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्य्क्ष विभा पटेल भी शामिल होंगी.
रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
मौके पर पहुंची पुलिस ने नाबालिग की हालत देखकर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन पीड़िता की हालत गंभीर होने के बाद उसे इंदौर रेफर कर दिया गया. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. साथ ही एसपी सचिन शर्मा ने बदमाशों को पकड़ने के लिए स्पेशल जांच टीम गठित की है.
8 किमी तक भटकती रही बच्ची, किसी ने नहीं की मदद
पुलिस सीसीटीवी के जरिए अरोपियों तक पहुंचने की कोशिश में है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने एक ऑटो रिक्शा वाले को हिरासत में लिया जिससे पूछताछ की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला कि बच्ची नीलगंगा थाना क्षेत्र में सिंहस्थ बायपास के सांवराखेड़ी मार्ग,तिरुपति ड्रीम्स, हाटकेश्वर विहार कॉलोनी समेत चिंतामण ब्रिज मार्ग पर घूमती रही है. बच्ची कुछ बता नहीं पा रही है.
एक्सपर्ट्स की मदद
पुलिस ने उत्तर प्रदेश निवासी महिला एक्सपर्ट की मदद से बच्ची की बोली समझी. इससे ये पता चला कि वो उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के एक गांव की हो सकती है. मध्यप्रदेश पुलिस उत्तर प्रदेश पुलिस से भी संपर्क कर परिवार का पता करने का प्रयास कर रही है.
.
Tags: Indore crime, Madhya pradesh latest news, Minor Girl Rape Case, Rape of minor
FIRST PUBLISHED : September 27, 2023, 15:15 IST