उज्जैन में खुलेगा वेदर स्टेशन, विक्रम विश्वविद्यालय करेगा मौसम विभाग से अनुबंध

शुभम मरमट/ उज्जैन. विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में जल्द ही वेदर स्टेशन की शुरुआत हो सकती है. इसके लिए उज्जैन का विक्रम विश्वविद्यालय मौसम विभाग से अनुबंध करने जा रहा है. इस अनुबंध के बाद विश्वविद्यालय उज्जैन में वेदर स्टेशन खोल सकेगा. कुलपति अखिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि मौसम विभाग से अनुबंध के बाद उज्जैन में वेदर स्टेशन खोला जाएगा, जिससे मौसम विज्ञान के संबंध में पढ़ रहे विद्यार्थी रिसर्च कर सकेंगे.

वेदर स्टेशन को लेकर दिल्ली के मौसम विभाग द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें विक्रम विश्वविद्यालय को प्रशिक्षण हेतु बुलाया गया था. विश्वविद्यालय के प्रोफेसर द्वारा वहां जाकर प्रशिक्षण लिया गया. उज्जैन में वेदर स्टेशन खुलने से कई सारी प्राकृतिक घटनाओं का पहले से ही पूर्वानुमान लगाया जा सकेगा. साथ ही मौसम का सटीक विश्लेषण हो सके, इसलिए एडवांस तकनीक के माध्यम से विशेषज्ञ द्वारा रिसर्च किया जाएगा.

यह मिलेगा फायदा
कुछ समय पहले उज्जैन मे भारी आंधी-तूफान आया था, जिससे हर कोई परेशान था. इतना ही नहीं, कई घर उजड़ भी गए थे. तूफान की वजह से महाकाल लोक में लगी प्रतिमाएं क्षतिग्रस्त हुई थी. वेदर स्टेशन खुलने के बाद ऐसी घटनाओं का पहले ही पता लगा लिया जाएगा, जिसके बाद सावधानी बरती जा सकेगी.

Tags: Local18, Mp news, Ujjain news, Weather department

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *