शुभम मरमट/उज्जैन. मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव शनिवार रात फुटपाथ पर सो रहे लोगों के बीच अचानक पहुंच गए. कड़कड़ाती ठंड में जरूरतमंदों को कंबल दिए. देर रात सीएम को सड़क पर देख भीड़ जमा हो गई. बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के फुटपाथ पर सो रहे गरीबों की मदद कर मसीहा का फर्ज अदा किया. उन्होंने कहा- नर सेवा ही नारायण सेवा है.
रैन बसेरे में व्यवस्थाओं के निर्देश
मुख्यमंत्री ने लोगों को कंबल बांटने के बाद मीडिया से चर्चा में कहा कि ”उज्जैन प्रशासन को रैन बसेरे में पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. अभी सबको उठाना ठीक नहीं है. सर्दी का समय है, सब कष्ट में हैं. मैं समझ सकता हूं, जल्द व्यवस्था करवाएंगे.” सीएम ने यह भी कहा- मैं हरिद्वार और देहरादून के साधु संतों को आगामी सिंहस्थ 2028 के लिए उज्जैन आने का निमंत्रण देकर आया हूं. मैं शिवराज सिंह के कामों को आगे बढ़ा रहा हूं, विकास के कार्य लगातर आगे बढ़ते रहेंगे, मेरी यही कोशिश है.
सोने से पहले पहुंच गए गरीबों के बीच
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रात 12 बजे देवास रोड स्थित सर्किट हाउस पहुंचे. कुछ देर रुकने के बाद वह सीधे देवास गेट बस स्टैंड, चामुंडा माता चौराहा और रेलवे स्टेशन पहुंचे. यहां उन्होंने फुटपाथ पर सो रहे लोगों में कंबल वितरित किए. इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को रैन बसेरे में पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.
साधु-संतों को सिंहस्थ मेले के लिए किया आमंत्रित
सीएम डॉ. यादव ने बताया कि वह शनिवार को हरिद्वार में संतों के समागम कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. यहां पर सभी संतों को सिंहस्थ 2028 मेले के लिए आमंत्रित किया. सीएम ने कहा कि सिंहस्थ मेले का भव्य आयोजन किया जाएगा. इसमें संतों के मार्गदर्शन में सबसे बेहतर इंतजाम किए जाएंगे.