नई दिल्ली. एशिया कप 2023 में 12 सितंबर को भारतीय टीम और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने थीं. इस मैच में टीम इंडिया को जीत मिली. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और कुल 213 रन बनाए. यह स्कोर काफी कम लग रहा था. भारतीय खिलाड़ी भी अपनी बैटिंग के दौरान काफी प्रेशर में दिखाई दे रहे थे. इस दौरान उपकप्तान हार्दिक पंड्या भी ईशान किशन पर भड़के नजर आए.
दरअसल, 35वीं ओवर की दूसरी गेंद पर ईशान किशन ने अपना विकेट गंवा दिया. उन्होंने गेंद को सीधा दुनिथ वेलालागे के हाथों में थमा दिया. जब ईशान ने अपना विकेट गंवाया, तो हार्दिक पंड्या उनपर चिल्लाते हुए नजर आए. ईशान किशन भी विकेट गंवाने के बाद काफी नाराज दिखाई दे रहे थे. उन्होंने चरिथ असलंका की गेंद पर अपना विकेट दिया. हार्दिक पंड्या और ईशान किशन का यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
— No-No-Crix (@Hanji_CricDekho) September 12, 2023
सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए पंड्या
हार्दिक पंड्या भले ही ईशान किशन पर भड़के. लेकिन वह खुद भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके. हार्दिक सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें दुनिथ वेलालागे ने कुसल मेंडिस के हाथों कैच आउट करवाया. दुनिथ वेलालागे ने मैच में शानदार गेंदबाजी की. लेकिन वह मैच नहीं जिता सके. ईशान किशन ने 61 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली थी.
दुनिथ वेलालागे ने झटके 5 विकेट
दुनिथ वेलालागे ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को 14वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कप्तान दासुन शनाका के हाथों कैच कराकर भारत को बड़ा झटका दिया. कोहली महज 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. कप्तान रोहित शर्मा को वेलालागे ने अपनी मिस्ट्री गेंद पर बोल्ड कर दिया. इसके अलावा उन्होंने शुभमन गिल और केएल राहुल का भी विकेट लिया. इस तरह उन्होंने कुल 5 विकेट अपने नाम किए. मैच के बाद उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड भी दिया गया.
.
Tags: Asia cup, Hardik Pandya, India vs Srilanka, Ishan kishan
FIRST PUBLISHED : September 13, 2023, 12:48 IST