करनाल. पहले चोरी की फिर नीयत बदल गई. डर के मारे फिर चोरी किए टायर खुद ही गाड़ी मालिक के पास छोड़ हो गए. मामला हरियाणा के करनाल का है. दरअसल, करनाल में यहां पर पहले भी कई अलग अलग तरीके से चोरी की वारदातें सामने आई हैं और अब एक बार फिर से चोरी हुई.
गाड़ी मालिक रोजाना करनाल के कर्ण कैनाल में गाड़ी पार्क करते थे. गाड़ी के टायर चोरी हो गए. 1 नहीं, बल्कि चारों और गाड़ी हवा में झूलती हुई नजर आई. परिवार के लोग परेशान हुए और उसके बाद परिवार के लोगों ने पुलिस में सूचना दी. लेकिन शाम होते होते परिवार के लिए एक अच्छी खबर आई.
एक ऑटो शाम को उसी जगह पर आया और उसमें गाड़ी के टायर थे. ऑटो वाले मालिक को टायर दिए और ये बताया कि मुझे घरौंडा से किसी ने बुक करके भेजा है, जब उसका नंबर लेकर उस व्यक्ति से बात की तो उसने बताया कि टायर चोरी करने में मेरी गाड़ी इस्तामेल हुई थी और टायर मेरी गाड़ी में थे. मैं चोरी में शामिल नहीं हुआ, लेकिन मैं आपके टायर वापिस भिजवा रहा हूं. इसके बाद जिस व्यक्ति की गाड़ी के टायर चोरी हुए थे, उन्होंने पुलिस को दोबारा सूचना दी और पुलिस ने उन्हें थाने बुलाया, ताकि मामले की आगे जांच की जा सके. अब चोर ईमानदार थे , या फिर पुलिस और हवालात का डर इतना सताने लगा कि उन्होंने टायर भिजवा दिए. फिलहाल, परिवार के लोग तो इस बात से खुश थे कि उनकी गाड़ी के टायर मिल गए वो कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं.
गाड़ी मालिक ने बताया कि गाड़ी के टायर चुराए गए थे. एक ऑटो वाले ने दोबारा टायर यहां छोड़े हैं. बाद में फोन पर शख्स ने बात की है. थाने में जाकर कार्रवाई की जाएगी. मालिक ने बताया कि पुलिस का डर था, इसलिए वापस कि गए हैं. कार मालिक की पत्नी ने बताया कि हम मीडिया का धन्यावाद किया और ऑटो वाला यहां टायर छोड़ गया था. जिस शख्स ने टायर वापस भेजे उस शख्स ने भी पति से फोन पर बात की है.
.
Tags: Haryana crime news, Karnal crime news
FIRST PUBLISHED : February 6, 2024, 08:29 IST