Ranchi:
रविवार को ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 8वीं बार समन भेजा. इससे पहले ईडी हेमंत सोरेन को 7 बार समन भेज चुकी है. 7 बार समन भेजे जाने के बाद भी सीएम सोरेन पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे. वहीं 8वां समन भेजते हुए ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर अपना जवाब दर्ज कराने को कहा था और साथ ही सोरेन को इसके लिए दो दिनों का समय भी दिया गया था. इसके साथ ही उन्हें चेतावनी दी गई है कि अगर वह बयान दर्ज कराने के लिए नहीं आते हैं तो ईडी खुद ही उनके पास आएगा. ईडी ने दिए गए पत्र को समन समझने के लिए कहा है. जवाब देने के लिए ईडी ने मुख्यमंत्री को तारीख और स्थान भी चयन करने का ऑप्शन दिया था. जिसके लिए दो दिनों का समय दिया गया था.
हेमंत सोरेन ने ईडी को भेजा जवाब
वहीं, ईडी के 8वें समन का हेमंत सोरेन ने जवाब भेजा है. मुख्यमंत्री के जवाब के साथ पीएम सचिवालय से एक कर्मचारी ईडी दफ्तर पहुंचा. सीएम ने जवाब में क्या लिखा है, अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है. फिलहाल इस बात को भी लेकर संशय बना हुआ है कि सीएम तय समय अवधि के दौरान ईडी के समझ पेश होंगे या नहीं. बता दें कि नए साल की शुरुआत में भी एक सील बंद लिफाफा लेकर सीएमओ का कर्मचार दोपहर के समय ईडी के ऑफिस पहुंचा था. कर्मचारी 2 जनवरी को एक बंद लिफाफा लेकर प्रवर्तन निदेशालय के ऑफिस पहुंचा और कुछ देर बाद वहां से निकले.
8वीं बार ईडी ने सीएम सोरेन को भेजा था समन
आपको बता दें कि एक बार फिर से प्रवर्तन निदेशालय ने सीएम को पत्र लिखकर अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा था और इसके साथ ही उन्हें पांच दिनों का समय दिया. वहीं, दो दिनों के अंदर उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए समय और जगह बताने के लिए कहा गया है. हेमंत सोरेन को 16-20 जनवरी तक का समय दिया गया है. सीएम को भेजे गए लेटर में ईडी ने स्पष्ट किया है कि कानून के लिए सब एक समान है. हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री है, तो इसका यह मतलब नहीं है कि वह कानून से ऊपर है. ईडी ने जो समन भेजा है वह कानून सम्मत है और इसका अनुपालन करते हुए ही अपना बयान दर्ज कराना होगा. ईडी ने पत्र में इससे पहले भेजे गए सातों समन का भी जिक्र किया है.