इस होली मोदी-योगी पिचकारी की धूम, जमकर हो रही खरीदारी, जानिए दाम और लोकेशन

रजत भटृ/गोरखपुर: होली आते ही गुलाल और पिचकारियों से पूरा बाजार भर जाता है. रंग-बिरंगे गुलाल और पिचकारियों की डिमांड इस कदर बढ़ जाती है कि कई बार मार्केट में इसकी शॉर्टेज भी हो जाती है. लेकिन इस बार गोरखपुर के बाजार में खास दो तरह के ऐसे पिचकारी आए हैं. जिनकी इतनी डिमांड है कि, बाजारों में यह खूब देखे जा रहे हैं. इस बार योगी मोदी पिचकारी के साथ बीजेपी वाली पिचकारी और भगवा कलर के गुलाल की इतनी डिमांड है कि मार्केट में इस बार यह खूब बेचे जा रहा है. खास करके इस बार बच्चों में योगी मोदी पिचकारी की खूब डिमांड है.

दरअसल इस बार बाजार में पिचकारी कई वैरायटी के लाए गए है. लेकिन बाजार में बीजेपी पिचकारी और योगी, मोदी पिचकारी की सबसे ज्यादा डिमांड है. जिस पिचकारी पर योगी, मोदी की फोटो छपी है. वह एक टैंकर पिचकारी है. जिसमें लगभग 2 लीटर से 3 लीटर पानी और कलर मिक्स हो जाएगा. वह हाथ में गन लेकर उसे चलाया जाएगा. यह पिचकारी 150 से 200 की है. वहीं दूसरी पिचकारी जिस पर सिर्फ बीजेपी लिखा है. वह 50 से लेकर 100 की है. इन दोनों पिचकारियों की खूब डिमांड है. साथ ही गुलाल मे भगवा कलर के गुलाल की डिमांड सबसे ज्यादा है.

डबल इंजन की सरकार
बाजार में इस बार जिन दो पिचकारियों की सबसे ज्यादा डिमांड है. उस पर योगी, मोदी की फोटो के साथ नीचे लिखा हुआ है ‘डबल इंजन की सरकार’ इसी टैगलाइन के साथ पिचकारी बाजार में खूब बिक रही है. वही घंटाघर के कटरे में पिचकारी की दुकान पर पहुंचने के बाद, हमारी मुलाकात दीपक से हुई वह बताते हैं कि, इस बार भगवा कलर के गुलाल की भी खूब डिमांड है और बाजार में वो शॉर्टेज है. इसके साथ योगी मोदी पिचकारी की बच्चों में खूब डिमांड है. इसके अलावा कुछ अलग पिचकारी भी है. जैसे सिलेंडर जो 1200 का है. गुलाल गन 1 हजार का और भी कई ऐसी पिचकारी डिमांड में है.

Tags: Holi, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *