आदित्य आनंद/गोड्डा. अगर आपको अपने घर के इंटीरियर को सजाने के लिए डोर मेट, सोफा कवर, टेबल क्लॉथ, दरवाजे या खिड़की के लिए पर्दा चाहिए तो आप सस्ती से सस्ती कीमत पर गोड्डा के ऊर्जा नगर राजेंद्र स्टेडियम में लगे स्वदेशी मेले में ख़रीद सकते है. यहां मात्र 40 रुपए की शुरुआती कीमत में आपको अपने घर को सजाने के लिए डोर मेट से लेकर सबसे अधिक कीमत का सोफा कवर 1800 रुपए में उपल्ब्ध है. इसके साथ तोलिया भी मात्र 120 रुपए से सबसे बड़े साइज का उपल्ब्ध है. वहीं झारखंड के पलामू से आए इस स्टॉल में आपको कई अलग और अनोखी डिजाइन का कवर उपलब्ध हो जाएगा.
दुकानदार रुस्तम अंसारी ने कहा कि वह पिछले 5 से 6 दिनों से इस मेले में अपनी दुकान लगाए हुए हैं अब तक सैकड़ो ग्राहक उनकी दुकान से अपने घर को सजाने के लिए कर ले जा चुकी है. उनकी दुकान में कई अनोखे डिजाइन के कर मौजूद है. जो जम्मू कश्मीर से लाया गया है.
80 रुपए में खूबसूरत डोर मेट
गोड्डा के पथरगामा से मेला घूमने आई सरिता देवी ने बताया कि उन्होंने टीवी सीरियल में जिस प्राकर का सोफा पर लगा कर देखा था. उसी प्रकार का सोफा कवर उन्हें यहां मात्र 800 रुपए में मिल चुका है. जो वह काफी दिनों से बाजार में और ऑनलाइन ढूंढ रही थी, लेकिन उन्हें कहीं भी इस प्रकार का सोफा कवर नहीं मिल रहा था. सोफा कवर के साथ उन्होंने 250 रुपए में खिड़की का पर्दा और 80 रुपए में खूबसूरत डोर मेट खरीदा है.
.
Tags: Godda news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : March 3, 2024, 11:55 IST