अभिनव कुमार/दरभंगा. इन दिनों जुट के बैग काफी डिमांडेड है. यह इको फ्रेंडली के साथ काफी आकर्षक है. दरभंगा में भी अभी उद्यमी मेला का अयोजन हुआ है.उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार के द्वारा विभिन्न जगहों पर आयोजित उद्यमी मेले में छोटे उद्योग कर रहे लोगों को आमंत्रित किया गया है. वहां उसकी स्टॉल लगाई जाती है. जिसमें खुद के बनाए प्रोडक्ट उपलब्ध है. यह कई डिजाइन और रेंज में उपलब्ध हैं. तो अगर आपको भी बनना है वोकल फॉर लोकल तो दरभंगा में यहां आकर इसको ले सकते हैं.
वहां आसानी से ग्राहक मिल जाते हैं. बिक्री हो जाती है. इसी के तहत दरभंगा में झारखंड में निर्मित जूट से बने रंग-बिरंगे थैले को लेकर आई उद्यमी महिला कांति देवी यहां अपना स्टॉल लगाई हुई है. जहां जूट के थैले को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. जूटके थैले यहां हर रेंज में उपलब्ध है. झारखंड से आई कांति देवी बताती है कि जूटवाला थैला लेकर आए हैं. यहां बहुत तरह का थैला है. रेंज भी हर प्रकार का है. किसी का 80 रुपया, किसी का ₹90, किसी का ₹180, तो किसी का ₹300 दाम है. सब जूटसे निर्मित थैला है.
धनतेरस और दिवाली पर लोग जम कर रहें हैं खरीददारी
हम झारखंड के हजारीबाग से आए हैं. बिहार में पहली बार आए हैं. बहुत अच्छा लग रहा है. बिहार आकर इस मेले में सबसे ज्यादा जूटके थैली की ही बिक्री हो रही है. लोग काफी इसे पसंद कर रहे हैं. गौरतलब है कि उद्यमी मेले में विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए गए हैं. चुकी दीपावली और धनतेरस जैसे त्योहार इस उद्यमी मेले में पर रहे हैं, तो लोग काफी जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं. ऐसे में दूसरे राज्य से आए उद्यमी यहां आकर काफी खुश नजर आ रहे हैं, क्योंकि उनकी सामानों की बिक्री अच्छी खासी हो रही है.
.
FIRST PUBLISHED : November 6, 2023, 14:49 IST