परमजीत कुमार/देवघर. फरवरी का अंतिम सप्ताह सोमवार से शुरू होने वाला है. देवघर के पागल बाबा आश्रम में स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने बताया कि फरवरी के अंतिम सप्ताह में कई राशि वालों के लिए भूमि, भवन खरीदने का योग बन रहा है. वहीं कई राशि वालों के ऊपर शत्रु हावी होने वाले हैं. कुछ राशि वालों के लिए यह हफ्ता सामान्य रहेगा.
मेष: इस राशि वालों के लिए यह हफ्ता शुभ रहने वाला है. अगर आप नए कार्य की शुरुआत करना चाहते हैं तो समय अनुकूल है. इस सप्ताह जिस भी दिशा में प्रयास करेंगे, उसमें आपको सफलता हासिल होगी. छात्रों का पढ़ाई में मन लगने वाला है. साथ ही जो प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करते हैं, उनके लिए सफलता का योग बन रहा है.
वृषभ: इस राशि वालों के लिए फरवरी का अंतिम सप्ताह शुभ रहने वाला है. जो कार्य लंबे समय से अटका पड़ा था, वह पूर्ण होगा. रोजी-रोजगार की समस्या दूर होगी. नौकरीपेशा लोग ऑफिस मे बॉस से प्रशंसा पाने वाले हैं. साथ ही प्रमोशन का भी योग है. वृषभ राशि वालों की आर्थिक स्थिति मजबूत रहने वाली है.
मिथुन: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह नकारात्मक रहने वाला है. शत्रु आप पर हावी हो सकते हैं. हर कार्य में शत्रु परेशान कर सकते हैं. इस सप्ताह बिल्कुल आलस्य न दिखाएं, वरना बना कार्य बिगड़ जाएगा. यह सप्ताह आर्थिक स्थिति भी प्रभावित होने वाली है. आय कम, खर्च ज्यादा होने वाला है. धन निवेश न करें. हानि हो सकती है. उपाय: मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी की पूजा कर सुंदरकांड का पाठ करें.
कर्क: फरवरी के अंतिम सप्ताह में कर्क राशि के ऊपर सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. पारिवारिक सुख में वृद्धि होने वाली है. घर में खुशनुमा माहौल रहने वाला है. पिता के सहयोग से रुका कार्य पूर्ण होगा. पुराने मित्र से मिलने का योग है. प्रॉपर्टी, वाहन खरीदने का योग बन रहा है. समय अनुकूल रहेगा. सेहत में सुधार होने वाला है.
सिंह: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह सकारात्मक रहने वाला है. सोचा हुआ कार्य सिद्ध होगा. सप्ताह की शुरुआत में ही सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे. खर्च कम और आय ज्यादा होने के कारण मन प्रसन्न रहने वाला है. हर कार्य में सफलता मिलने के कारण मन में जो तनाव है, वह भी समाप्त होने वाला है.
कन्या: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह नकारात्मक रहने वाला है. कोई भी कार्य करने से पहले सोच-विचार अवश्य कर लें, वरना पछताना पड़ सकता है. व्यापार में धन निवेश न करें. आर्थिक हानि का योग है. किसी को भी पैसा उधार न दें, धन फंस सकता है. जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर वाद-विवाद भी हो सकता है. उपाय: स्नान करने के बाद भगवान सूर्य को जल अर्पण करें.
तुला: इस राशि वालों के लिए फरवरी का अंतिम सप्ताह सकारात्मक रहने वाला है. किसी कार्य को लेकर आप यात्रा पर जा सकते हैं. वह यात्रा आपके लिए काफी लाभप्रद रहने वाली है. करियर-कारोबार में वृद्धि होने वाली है. छात्रों के लिए सफलता का योग है. रोजी-रोजगार की तलाश समाप्त होने वाली है. वैवाहिक जीवन सुखमय रहने वाला है.
वृश्चिक: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. व्यापार में न ही लाभ होगा और न ही हानि है. यह सप्ताह वृश्चिक राशि वालों के लिए सामान्य रहेगा. हालांकि सेहत पर असर पड़ सकता है. मौसमी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं. अस्पताल के चक्कर काटने पड़ सकते हैं, सेहत को लेकर थोड़ा सतर्क रहें. उपाय: सोमवार को शिवलिंग पर जलार्पण के साथ बेलपत्र, शमी पत्र अवश्य चढ़ाएं.
धनु: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह सकारात्मक बदलाव लेकर आने वाला है. फरवरी का अंतिम सप्ताह बेहद ही प्रसन्नता से बीतने वाला है. व्यापार में भी उन्नति होने वाली है. करियर-कारोबार के चलते यात्रा पर जाना पड़ सकता है, वह यात्रा काफी लाभप्रद रहेगी. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्रों को शुभ समाचार मिल सकता है.
मकर: इस राशि वालों के लिए फरवरी का अंतिम सप्ताह नकारात्मक रहने वाला है. कार्य पूर्ण न होने के कारण मन अशांत रह सकता है. परिवार के किसी सदस्य की सेहत खराब रह सकती है. किसी नजदीकी से मनमुटाव भी हो सकता है. भूमि, भवन को लेकर कोई सौदा करना चाहते हैं तो सोच विचार कर करें. उपाय: हनुमान जी की पूजा कर सुंदरकांड का पाठ करें.
कुंभ: इस राशि वालों के लिए फरवरी का अंतिम सप्ताह नकारात्मक रहने वाला है. कोई
भी सोचा कार्य पूर्ण नहीं होगा. यह सप्ताह सिर पर अचानक कोई बड़ी जिम्मेदारी आ सकती है. भागदौड़ ज्यादा करनी पड़ सकती है. साथ ही शत्रु परेशान कर सकते हैं. हालांकि मार्च महीने में शनि उदय होने के बाद कुंभ राशि का शुभ समय शुरू हो जाएगा. उपाय: रोज भगवान विष्णु की पूजा करके जल केले के पेड़ में अर्पण करें.
मीन: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह शुभ रहने वाला है. घर में मांगलिक कार्य संपन्न हो सकते हैं. साथ ही संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिल सकता है. घर में खुशी का माहौल भी रहने वाला है. करियर-कारोबार में वृद्धि होगी. खर्च कम और आय ज्यादा होने के कारण बैंक बैलेंस भी बढ़ने वाला है. पिता के सहयोग से सभी समस्या का निवारण करने में सफल होंगे.
.
Tags: Astrology, Deoghar news, Horoscope, Life18
FIRST PUBLISHED : February 25, 2024, 10:52 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.